{"_id":"691b135d8e7cf52ecc005764","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1475547-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, आज नगर निगम कार्यकारिणी पास करेगी 47 अरब का बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, आज नगर निगम कार्यकारिणी पास करेगी 47 अरब का बजट
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, आज नगर निगम कार्यकारिणी पास करेगी 47 अरब का बजट
सड़कों के गड्ढे भरने को बजट की कमी होगी दूर
400 करोड़ की जा रही बढ़ोत्तरी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। करीब डेढ़ महीनें से बजट की कमी से विकास कार्याें में आई रुकावट अब दूर हो सकेगी। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी में चालू वित्तीय वर्ष का पुनरीक्षित बजट पास किया जाएगा। मूल बजट 43 अरब का था जिसमें 04 अरुब रुपये की बढ़ोत्तरी 47 अरब का पुनरीक्षित बजट तैयार किया गया है। जिसमें नगर निगम मुख्यालय में दोपहर तीन बजे होने वाली कार्यकारिणी बैठक में लाया जाएगा।
महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच करीब डेढ़ महीने तक चली तनातनी से शहर के विकास कार्यों पर भी असर पड़ा। सड़कों के गड्ढों को भरने का बजट ही समाप्त हो गया है। जिससे गड्ढों को भरने का काम पूरा नहीं हो पाया क्योंकि पुनरीक्षित बजट अटका हुआ था। इसी तरह सफाई, मार्ग प्रकाश, पार्क सहित अन्य कार्यों का बजट भी 25 से 30 प्रतिशत ही बचा है। ऐसे में यदि बजट पास नहीं किया जाएगा तो यह काम भी ठप जाते । इसको देखते हुए अब मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक पुनरीक्षित बजट पास करने के लिए बुलाई गई है।
------------
इसलिए पास किया जाता है पुनरीक्षित बजट
नगर निगम का मूल बजट 31 मार्च से पहले पास किया जाता है और एक अप्रैल से लागू होता है। जो बजट पास होता है यदि उससे अधिक बजट नया बजट पास होन से पहले ही खर्च हो जाता है या होने का अनुमान होता है तो अक्तूबर में पुनरीक्षित बजट लाकर बजट बढ़ाया जाता है। नगर निगम अधिनियम में किए गए प्राविधान के तहत पुनरीक्षित बजट अक्तूबर के पहले सप्ताह में पास हो जाना चाहिए मगर यह अब तक नहीं हो पाया। बजट पास करने के लिए कार्यकारिणी बैठक बुलाई जाती है। यहां पर पास होने के बाद उसे सदन में पास किया जाता है लेकिन करीब डेढ़ महीने से नगर आयुक्त और महापौर के बीच चल रहे टकराव से पुनरीक्षित बजट अटका हुआ था जो अब मंगलवार को पास किया जाएगा।
----------
इन प्रमुख कार्याें पर बढ़ेगा बजट
0 न्यायालय, विधानसभा, विधान परिषद की समितियों व शासन के निर्देश पर कराए जाने वाले कार्यों का बजट 05 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ किया जाना
0नगर निगम की जमीनों के सर्वे और सुरक्षित करने का बजट 02 करोड़ से बढ़ाकर 04 करोड़ किया जाना
0 ट्रैफिक सुधार के कार्यों पर 50 लाख की जगह 03 करोड़ खर्च करना
0 सड़कों की मरम्मत का बजट 271 करोड़ से बढ़ाकर 362 करोड़ करना
0भवन निर्माण का बजट 10 लाख से बढ़ाकर 2.10 करोड़ करना
0 पार्कों के रखरखाव का बजट 35 करोड़ से बढ़ाकर 42 करोड़ करना
0 नई सड़क निर्माण का बजट 05 करोड़ से बढ़ाकर 07 करोड़ करना
0 डीजल पट्रेल खर्च 20 करोड़ से बढ़ाकर 35 करोड़ रुपये करना
---------------------
Trending Videos
सड़कों के गड्ढे भरने को बजट की कमी होगी दूर
400 करोड़ की जा रही बढ़ोत्तरी
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। करीब डेढ़ महीनें से बजट की कमी से विकास कार्याें में आई रुकावट अब दूर हो सकेगी। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी में चालू वित्तीय वर्ष का पुनरीक्षित बजट पास किया जाएगा। मूल बजट 43 अरब का था जिसमें 04 अरुब रुपये की बढ़ोत्तरी 47 अरब का पुनरीक्षित बजट तैयार किया गया है। जिसमें नगर निगम मुख्यालय में दोपहर तीन बजे होने वाली कार्यकारिणी बैठक में लाया जाएगा।
महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच करीब डेढ़ महीने तक चली तनातनी से शहर के विकास कार्यों पर भी असर पड़ा। सड़कों के गड्ढों को भरने का बजट ही समाप्त हो गया है। जिससे गड्ढों को भरने का काम पूरा नहीं हो पाया क्योंकि पुनरीक्षित बजट अटका हुआ था। इसी तरह सफाई, मार्ग प्रकाश, पार्क सहित अन्य कार्यों का बजट भी 25 से 30 प्रतिशत ही बचा है। ऐसे में यदि बजट पास नहीं किया जाएगा तो यह काम भी ठप जाते । इसको देखते हुए अब मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक पुनरीक्षित बजट पास करने के लिए बुलाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
------------
इसलिए पास किया जाता है पुनरीक्षित बजट
नगर निगम का मूल बजट 31 मार्च से पहले पास किया जाता है और एक अप्रैल से लागू होता है। जो बजट पास होता है यदि उससे अधिक बजट नया बजट पास होन से पहले ही खर्च हो जाता है या होने का अनुमान होता है तो अक्तूबर में पुनरीक्षित बजट लाकर बजट बढ़ाया जाता है। नगर निगम अधिनियम में किए गए प्राविधान के तहत पुनरीक्षित बजट अक्तूबर के पहले सप्ताह में पास हो जाना चाहिए मगर यह अब तक नहीं हो पाया। बजट पास करने के लिए कार्यकारिणी बैठक बुलाई जाती है। यहां पर पास होने के बाद उसे सदन में पास किया जाता है लेकिन करीब डेढ़ महीने से नगर आयुक्त और महापौर के बीच चल रहे टकराव से पुनरीक्षित बजट अटका हुआ था जो अब मंगलवार को पास किया जाएगा।
----------
इन प्रमुख कार्याें पर बढ़ेगा बजट
0 न्यायालय, विधानसभा, विधान परिषद की समितियों व शासन के निर्देश पर कराए जाने वाले कार्यों का बजट 05 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ किया जाना
0नगर निगम की जमीनों के सर्वे और सुरक्षित करने का बजट 02 करोड़ से बढ़ाकर 04 करोड़ किया जाना
0 ट्रैफिक सुधार के कार्यों पर 50 लाख की जगह 03 करोड़ खर्च करना
0 सड़कों की मरम्मत का बजट 271 करोड़ से बढ़ाकर 362 करोड़ करना
0भवन निर्माण का बजट 10 लाख से बढ़ाकर 2.10 करोड़ करना
0 पार्कों के रखरखाव का बजट 35 करोड़ से बढ़ाकर 42 करोड़ करना
0 नई सड़क निर्माण का बजट 05 करोड़ से बढ़ाकर 07 करोड़ करना
0 डीजल पट्रेल खर्च 20 करोड़ से बढ़ाकर 35 करोड़ रुपये करना
---------------------