{"_id":"691f1007b9fa5285af06678c","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1480359-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गृहकर बकाए पर नगर निगम ने तीन बड़े प्रतिष्ठान किए सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गृहकर बकाए पर नगर निगम ने तीन बड़े प्रतिष्ठान किए सील
विज्ञापन
विज्ञापन
गृहकर बकाए पर नगर निगम ने तीन बड़े प्रतिष्ठान किए सील
सरोज इंस्टीट्यूट का प्रशासनिक ब्लाक हुआ सील
51 लाख से अधिक है बकाया
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर रोड पर अहिमामऊ में स्थित सरोज इंस्टीट्यूट का प्रशासनिक ब्लाक सील कर दिया। यह कार्रवाई 51 लाख रुपये से अधिक बकाया गृहकर की वसूली को लेकर की गई। इस दौरान निगम टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसके अलावा दो और बड़े प्रतिष्ठानों का नगर निगम ने बकाया गृहकर जमा न करने पर सील किया है।
नगर निगम जोन चार की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमार ने बताया कि बकाया गृहकर वसूली को लेकर लगातार बिल और और नोटिस भेजे जा रहे हैं। उसके बाद भी कुछ संस्थान गृहकर जमा करने में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। जिनके खिलाफ सीलिंग की सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। बृहस्पतिवार को सरोज इंस्टीट्यूट का प्रशासनिक ब्लाक सील किया। उससे पहले बकाया जमा करने का मौका भी दिया गया। इस पर भी जब गृहकर जमा नहीं किया तो सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान विरोध भी लोगों ने ब्लाक खाली करने को लेकर किया जबकि पहले एनाउंस भी कराया गया था। इसके बाद शहीद पथ के पास विनायक मार्बल के कार्यालय को सील को किया गया। इस पर 5.37 लाख का गृहकर बकाया है। इसके बाद गोमती नगर विस्तार में शानोक डॉट कॉम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील किया गया। इस कॉम्प्लेक्स पर 4.29 लाख रुपये गृहकर बकाया है। जोनल अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकाया गृहकर जमा नहीं किए जाने पर की गई है। जो भवनस्वामी सीलिंग की कार्रवाई से बचना चाहते हैं वह अपना बकाया गृहकर जमा कर दें।
Trending Videos
सरोज इंस्टीट्यूट का प्रशासनिक ब्लाक हुआ सील
51 लाख से अधिक है बकाया
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बकाया गृहकर जमा न करने पर नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर रोड पर अहिमामऊ में स्थित सरोज इंस्टीट्यूट का प्रशासनिक ब्लाक सील कर दिया। यह कार्रवाई 51 लाख रुपये से अधिक बकाया गृहकर की वसूली को लेकर की गई। इस दौरान निगम टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसके अलावा दो और बड़े प्रतिष्ठानों का नगर निगम ने बकाया गृहकर जमा न करने पर सील किया है।
नगर निगम जोन चार की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमार ने बताया कि बकाया गृहकर वसूली को लेकर लगातार बिल और और नोटिस भेजे जा रहे हैं। उसके बाद भी कुछ संस्थान गृहकर जमा करने में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। जिनके खिलाफ सीलिंग की सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। बृहस्पतिवार को सरोज इंस्टीट्यूट का प्रशासनिक ब्लाक सील किया। उससे पहले बकाया जमा करने का मौका भी दिया गया। इस पर भी जब गृहकर जमा नहीं किया तो सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान विरोध भी लोगों ने ब्लाक खाली करने को लेकर किया जबकि पहले एनाउंस भी कराया गया था। इसके बाद शहीद पथ के पास विनायक मार्बल के कार्यालय को सील को किया गया। इस पर 5.37 लाख का गृहकर बकाया है। इसके बाद गोमती नगर विस्तार में शानोक डॉट कॉम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील किया गया। इस कॉम्प्लेक्स पर 4.29 लाख रुपये गृहकर बकाया है। जोनल अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी बकाया गृहकर जमा नहीं किए जाने पर की गई है। जो भवनस्वामी सीलिंग की कार्रवाई से बचना चाहते हैं वह अपना बकाया गृहकर जमा कर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन