{"_id":"694a88cc50211ea0ab0609b3","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1529048-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मेट्रो प्रशासन ने यात्री को लौटाया पर्स, रखे थे 15255 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मेट्रो प्रशासन ने यात्री को लौटाया पर्स, रखे थे 15255 रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
मेट्रो प्रशासन ने यात्री को लौटाया पर्स, रखे थे 15255 रुपये
जरूरी कागजात थे रखे
माई सिटी रिपेार्टर
लखनऊ। मेट्रो का खोया-पाया सेल यात्रियों के लिए लगातार मददगार साबित हो रहा है। सेल ने एक बार फिर सुरक्षित यात्री सेवा का उदाहरण पेश किया है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन परसुरक्षाकर्मियों को नीले रंग एक का पर्स मिला। जिसमें 15,255 रुपये , दो क्रेडिट कार्ड, एक डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड था। जिसे यात्री को लौटाया गया।
पर्स लौटाने से पहले मेट्रो की ओर से यह पहचान भी सुनिश्चित की गई कि जिस व्यक्ति का पर्स गिरा है उसी को सौंपा जा रहा है। इसको लेकर मेट्रो के स्टेशन कंट्रोलर ने सतर्कता भी बरती। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने कहा मेट्रो के खोया पाया सेल की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने यात्रियों का भरोसा जीता है। लखनऊ मेट्रो अन्य किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है।
Trending Videos
जरूरी कागजात थे रखे
माई सिटी रिपेार्टर
लखनऊ। मेट्रो का खोया-पाया सेल यात्रियों के लिए लगातार मददगार साबित हो रहा है। सेल ने एक बार फिर सुरक्षित यात्री सेवा का उदाहरण पेश किया है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन परसुरक्षाकर्मियों को नीले रंग एक का पर्स मिला। जिसमें 15,255 रुपये , दो क्रेडिट कार्ड, एक डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड था। जिसे यात्री को लौटाया गया।
पर्स लौटाने से पहले मेट्रो की ओर से यह पहचान भी सुनिश्चित की गई कि जिस व्यक्ति का पर्स गिरा है उसी को सौंपा जा रहा है। इसको लेकर मेट्रो के स्टेशन कंट्रोलर ने सतर्कता भी बरती। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने कहा मेट्रो के खोया पाया सेल की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने यात्रियों का भरोसा जीता है। लखनऊ मेट्रो अन्य किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
