{"_id":"6964a77179dc78a48c0c3882","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1556005-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: गृहकर जमा न करने पर एनबीएफजीआर संस्थान सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: गृहकर जमा न करने पर एनबीएफजीआर संस्थान सील
विज्ञापन
गृहकर जमा न करने पर एनबीएफजीआर संस्थान सील
विज्ञापन
गृहकर जमा न करने पर एनबीएफजीआर संस्थान सील
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ । नगर निगम ने गृहकर जमा न करने पर सोमवार को नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्स (एनबीएफजीआर) संस्थान को सील कर दिया। यह कार्रवाई एक करोड रुपए से अधिक बकाया गृहकर जमा न करने पर की गई है ।
जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया की कई बार बिल और नोटिस जारी किए जाने के बाद भी संस्थान की ओर से बकाया गृह कर जमा नहीं किया गया। जिस कारण अब सीलिंग की कार्रवाई की गई है। संस्थान पर 1 करोड़ 36 लाख 65 हजार 932 रुपये का गृहकर का बकाया है।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ । नगर निगम ने गृहकर जमा न करने पर सोमवार को नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्स (एनबीएफजीआर) संस्थान को सील कर दिया। यह कार्रवाई एक करोड रुपए से अधिक बकाया गृहकर जमा न करने पर की गई है ।
जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया की कई बार बिल और नोटिस जारी किए जाने के बाद भी संस्थान की ओर से बकाया गृह कर जमा नहीं किया गया। जिस कारण अब सीलिंग की कार्रवाई की गई है। संस्थान पर 1 करोड़ 36 लाख 65 हजार 932 रुपये का गृहकर का बकाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन