{"_id":"696e2e0e257d823056004ecf","slug":"lucknow-news-lucknow-news-c-13-1-lko1069-1566888-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: आज आलमबाग इलाके की 50 हजार आबादी को पानी संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: आज आलमबाग इलाके की 50 हजार आबादी को पानी संकट
विज्ञापन
विज्ञापन
आज आलमबाग इलाके की 50 हजार आबादी को पानी संकट
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ आलमबाग इलाके की 12 कालोनियों में मंगलवार शाम पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते करीब 50 हजार की आबादी को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा। आपूर्ति में यह समस्या इलाके के भूमिगत जलाशय की सफाई किए जाने के कारण आएगी।
जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह की आपूर्ति करने के बाद चंदर नगर स्थित भूमिगत जलाशय की सफाई का काम किया जाएगा। ऐसे में जलाशय से जुड़े इलाकों चंदर नगर, ओम नगर, जयप्रकाश नगर (आंशिक), राम नगर, अमरुदहीबाग, भिलांवा, शक्ति नगर, कुरियाना (आंशिक), अर्जुननगर, पूरन नगर(आंशिक), ऋषि नगर (आंशिक) व पुराना सरदारी खेड़ा में शाम को पेयजल की आपूर्ति पर असर पड़ेगा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों से अपील है कि वह परेशानी से बचने के लिए सुबह आपूर्ति के समय जरूरत का पानी स्टोर कर लें ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ आलमबाग इलाके की 12 कालोनियों में मंगलवार शाम पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते करीब 50 हजार की आबादी को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा। आपूर्ति में यह समस्या इलाके के भूमिगत जलाशय की सफाई किए जाने के कारण आएगी।
जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह की आपूर्ति करने के बाद चंदर नगर स्थित भूमिगत जलाशय की सफाई का काम किया जाएगा। ऐसे में जलाशय से जुड़े इलाकों चंदर नगर, ओम नगर, जयप्रकाश नगर (आंशिक), राम नगर, अमरुदहीबाग, भिलांवा, शक्ति नगर, कुरियाना (आंशिक), अर्जुननगर, पूरन नगर(आंशिक), ऋषि नगर (आंशिक) व पुराना सरदारी खेड़ा में शाम को पेयजल की आपूर्ति पर असर पड़ेगा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों से अपील है कि वह परेशानी से बचने के लिए सुबह आपूर्ति के समय जरूरत का पानी स्टोर कर लें ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
