{"_id":"6956656a26ca1b13b0075812","slug":"lucknow-received-a-discount-of-rs-41-lakh-on-electricity-bill-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP:बिजली बिल राहत योजना में बकायेदार को 41 लाख रुपये की मिली छूट, डेढ़ दशक पुराना मामला सुलझा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP:बिजली बिल राहत योजना में बकायेदार को 41 लाख रुपये की मिली छूट, डेढ़ दशक पुराना मामला सुलझा
नरेश शर्मा, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:51 PM IST
विज्ञापन
सार
बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण में लखनऊ के एक बकायेदार के डेढ़ दशक पुराने मामले का अंत हुआ तो उपभोक्ता ने राहत की सांस ली। वो मामले को सुलझाने के लिए लगातार भागदौड़ कर रहे थे।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
पावर कॉर्पोरेशन की बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण में ऐशबाग के एक बकायेदार का डेढ़ दशक पुराने प्रकरण का अंत होने के साथ ही उसको 41 लाख रुपये की छूट हासिल हुई। रमाशंकर त्रिवेदी नाम के उपभोक्ता के 48 लाख रुपये के बिल पर 7 लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान हुआ।
लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) मुकेश त्यागी ने बताया कि रमाशंकर त्रिवेदी के घर का बिजली बिल गलत होने पर पूर्व के जिम्मेदारों ने उसे सही नहीं किया। वो उपभोक्ता न्यायालय चले गए जिससे विभाग न तो बिजली काट सका और न ही बिल की वसूली हो सकी। मगर, रमाशंकर के परिजन योजना के पहले चरण में आए और मुझसे प्रकरण के निपटारा कराने का अनुरोध किया। पूरे प्रकरण को शीर्ष स्तर पर ले गए जिसकी जांच हुई और फिर बिल को सही किया गया। इससे बकायेदार ने सात लाख रुपये एकमुश्त जमा कर दिए।
ये भी पढ़ें - नया बिजली कनेक्शन सस्ता... इतने में लगेगा प्रीपेड मीटर; नई कॉलोनियों में ये राहत; नए साल पर ग्राहकों के लिए तोहफा
ये भी पढ़ें - स्नातक में 60 प्रतिशत तो 21 हजार प्रति माह की नौकरी, 200 पदों पर होगी भर्ती; इस तरह होगा आवेदन
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक कुल 1154 बकायेदारों ने समाधान योजना का फायदा लेते हुए 1.97 करोड़ रुपये जमा किए। लखनऊ मध्य में कुल बकायेदार 2319 हैं। उधर, जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि अहिबरनपुर उपकेंद्र के बाबा का पुरवा खदरा निवासी मोहम्मद याकूब के 12,60,405 रुपये के बिल पर करीब 8 लाख रुपये की छूट देकर 4,48,062 रुपये जमा कराए गए। जोन के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पहल चरण में जानकीपुरम में 8888 में से 1500 बकायेदारों ने 2.50 करोड़ रुपये जमा किए।
Trending Videos
लखनऊ मध्य जोन के अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) मुकेश त्यागी ने बताया कि रमाशंकर त्रिवेदी के घर का बिजली बिल गलत होने पर पूर्व के जिम्मेदारों ने उसे सही नहीं किया। वो उपभोक्ता न्यायालय चले गए जिससे विभाग न तो बिजली काट सका और न ही बिल की वसूली हो सकी। मगर, रमाशंकर के परिजन योजना के पहले चरण में आए और मुझसे प्रकरण के निपटारा कराने का अनुरोध किया। पूरे प्रकरण को शीर्ष स्तर पर ले गए जिसकी जांच हुई और फिर बिल को सही किया गया। इससे बकायेदार ने सात लाख रुपये एकमुश्त जमा कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - नया बिजली कनेक्शन सस्ता... इतने में लगेगा प्रीपेड मीटर; नई कॉलोनियों में ये राहत; नए साल पर ग्राहकों के लिए तोहफा
ये भी पढ़ें - स्नातक में 60 प्रतिशत तो 21 हजार प्रति माह की नौकरी, 200 पदों पर होगी भर्ती; इस तरह होगा आवेदन
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक कुल 1154 बकायेदारों ने समाधान योजना का फायदा लेते हुए 1.97 करोड़ रुपये जमा किए। लखनऊ मध्य में कुल बकायेदार 2319 हैं। उधर, जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि अहिबरनपुर उपकेंद्र के बाबा का पुरवा खदरा निवासी मोहम्मद याकूब के 12,60,405 रुपये के बिल पर करीब 8 लाख रुपये की छूट देकर 4,48,062 रुपये जमा कराए गए। जोन के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पहल चरण में जानकीपुरम में 8888 में से 1500 बकायेदारों ने 2.50 करोड़ रुपये जमा किए।
