सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: Son-in-law stabbed mother-in-law and father-in-law to death, was having a dispute with wife; accused

Lucknow : दामाद ने चाकू से गोदकर की सास-ससुर की हत्या, पत्नी से चल रहा था विवाद; आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 03 Jul 2025 05:56 AM IST
विज्ञापन
सार

Murder by stabbing with a knife: लखनऊ में एक दामाद ने चाकुओं से गोदकर सास और ससुर की हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Lucknow: Son-in-law stabbed mother-in-law and father-in-law to death, was having a dispute with wife; accused
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी। - फोटो : अमर उजाला।
loader

विस्तार
Follow Us

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक दामाद ने अपने सास और ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उस युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। वह व्यक्ति बातचीत के लिए ससुराल गया हुआ था। अचानक से बातचीत के दौरान गर्मा-गर्मी ने उसने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले से सास और ससुर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

विज्ञापन
Trending Videos




प्राप्त सूचना के अनुसार सास और ससुर दोनों ही बुजुर्ग थे। इस घटना में सास आशा देवी जिनकी उम्र 73 वर्ष और ससुर जिनकी उम्र 75 वर्ष की मौत हो गई। दामाद जगदीप सिंह ने हत्या को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पकड़ लिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दस साल पहले हुई थी शादी

डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, गढ़ी कनौरा में डॉ. अनंत राम (75) पत्नी आशा देवी (73) के साथ रहते थे। अनंत राम ने 10 साल पहले बेटी पूनम की शादी निशातगंज पांचवीं गली निवासी जगदीप सिंह से की थी। शादी के बाद से पूनम और जगदीप में विवाद चल रहा था। नाराज होकर पूनम इसी साल अप्रैल में मायके आ गई थीं। बुधवार रात जगदीप ससुराल पहुंचा। पत्नी से बात करने की कोशिश की। 

आरोपी की हरकतों से परेशान पूनम ने बात करने से मना कर दिया। इस पर वह दबाव बनाने लगा और पूनम की पिटाई कर दी। अनंत राम और आशा ने जगदीप को रोका तो वह गुस्सा गया। इसके बाद आरोपी ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने हिम्मत जुटाकर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस गंभीर रूप से घायल अनंत राम और आशा को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि पूनम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हत्या के इरादे से आया था, साथ में लाया था चाकू

छानबीन में सामने आया है कि आरोपी हत्या के इरादे से आया था। यही वजह है कि वह बैग में चाकू लेकर पहुंचा था। वह मौके की तलाश में था और कहासुनी होते ही उसने बैग से चाकू निकालकर हमला बोल दिया। छानबीन में सामने आया है कि आरोपी कोई काम नहीं करता था।

ससुर पर किया था पहला हमला, बचाने में गई आशा की जान
आरोपी ने सबसे पहले अनंत नाम पर चाकू से वार किया था। पति की चीख सुनकर आशा दौड़ते हुए वहां पहुंचीं। हमले से पति को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। इस बीच हमलावर ने आशा पर भी चाकू से कई बार कर दिए। पति को बचाते हुए आशा की भी जान चली गई।

रेलवे सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त थे अनंत राम, सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं पूनम
स्थानीय लोगों के मुताबिक अनंत राम रेलवे सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त थे। पूनम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। आरोपी के हमले में पूनम को भी काफी चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूनम ने बताया कि जगदीप शराब का लती है। आए दिन मारपीट करता था। पूनम और जगदीश के दो बेटे हैं।

दहशत में मासूम, नहीं थम रहे आंसू
वारदात के दौरान पूनम का छोटा बेटा सनवीर (3) भी घर पर मौजूद था। इस वारदात के बाद मासूम सहम गया है। वह लगातार रो रहा है। परिजन मासूम को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नाना नानी को याद करता रहा। पूनम का दूसरा बेटा गुरुदित्त उनकी बड़ी बहन कंचन के पास जम्मू में है। पुलिस ने कंचन को घटना की जानकारी दी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed