Lucknow: नदी में उतराता मिला युवक-युवती का शव, पुलिस की जांच में सामने आया ये...जानकर हो जाएंगे हैरान
लखनऊ के गोमतीनगर रिवर फ्रंट और समता मूलक चौराहे के पास एक घंटे के भीतर युवक और युवती के शव नदी में उतराते मिले। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।
विस्तार
लखनऊ में गोमती नगर रिवर फ्रंट और समता मूलक चौराहे के पास बुधवार एक घंटे के अंदर युवक व युवती के शव नदी में उतराते मिले। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हत्या व आत्महत्या के लिए पहलू पर जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे एसीपी गोमतीनगर दफ्तर के पीछे गोमती रिवर फ्रंट के पास नदी में लोगों ने एक युवक का शव उतराता देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को नदी में निकलवाया। युवक पूरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद शव की पहचान का प्रयास किया पर शिनाख्त नहीं हो सकी।
युवक ने युवती का शव पड़ा देखा
युवक के शरीर पर नीले रंग की पैंट एवं नीली टी शर्ट व बेल्ट मौजूद थी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी कि दोपहर 12 बजे समता मूलक चौराहे के पास पुल के नीचे नदी में लोगों ने एक युवती का शव पड़ा देखा। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली तो गोमतीनगर पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से नदी से युवती के शव को बाहर निकलवाया गया।
पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। युवती के शरीर पर काले रंग का टाप, नीली जींस, गुलाबी जूतियां, सफेद मोजे और कान में रंग बिरंगी बाली मौजूद थी। गोमतीनगर पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की 35 और युवती की उम्र 25 साल के आसपास है।
युवती का शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। शव की पहचान के लिए दोनों के फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है और शहर के सभी थानों व आसपास के जनपदों की पुलिस को भी पहचान के लिए फोटो भेज दिया गया है। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है कि दोनों शव दूर से बह कर आए थे और बैराज में फंस गए।
बुधवार को बैराज का गेट खोला गया और दोनों शव मिले। पुलिस हत्या व आत्महत्या के पहलू पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पहचान न होने पर 72 घंटे के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और तब मौत की सही वजह पता चल सकेगी।