{"_id":"693be789c59a186a150ffa4f","slug":"lucknow-the-boyfriend-used-to-forbid-his-girlfriend-from-dancing-on-stage-when-she-refused-he-entered-her-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: गर्लफ्रेंड को स्टेज पर डांस करने से मना करता था प्रेमी... नहीं मानी तो घर में घुसकर मार दी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: गर्लफ्रेंड को स्टेज पर डांस करने से मना करता था प्रेमी... नहीं मानी तो घर में घुसकर मार दी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:33 PM IST
सार
लखनऊ के पारा में एक युवक ने लड़की को घर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से लड़की खून से लथपथ होकर गिर गई।
विज्ञापन
घायल युवती।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के पारा की कांशीराम कॉलोनी में बृहस्पतिवार देर रात एक शराबी प्रेमी ने अपनी डांसर प्रेमिका पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। प्रेमी स्टेज डांस करने से मना करता था। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने प्रेमिका के दाहिने हाथ में तमंचे से गोली मार दी। खून से लथपथ अवस्था में घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
घटना सदरौना कांशीराम कॉलोनी के मकान संख्या 14/13 की है, जहां लक्ष्मी थापा लवली (21) अपनी बहन के साथ किराए पर रहती है। लवली का सरोजनीनगर के गौरी बाजार, एचडीएफसी बैंक के पास रहने वाले आकाश कश्यप से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के अनुसार आकाश अपराधी प्रवृत्ति का है और इसी कारण लवली ने उससे बात करना बंद कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - हाईटेंशन बिजली लाइन ही नहीं खंभे तक कर लिए घर के अंदर... खतरनाक हालात में रह रहे लोग, तस्वीरें
ये भी पढ़ें - यूपी भाजपा को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम जारी, नामांकन कल दोपहर होगा
इसी बात से नाराज आकाश शुक्रवार देर रात करीब दो बजे शराब के नशे में लवली के कमरे पर पहुंचा। दरवाजा खुलते ही वह मारपीट पर उतारू हो गया। विवाद बढ़ने पर आकाश ने कमरे के अंदर ही अवैध तमंचा निकालकर लवली पर फायर कर दिया। गोली उसके दाहिने हाथ में कंधे के पास लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी।
युवती की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आकाश अपनी काली स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो चुका था। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले पंडित नाम के युवक की मदद से घायल लवली को स्कूटी से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया घायल की बहन राधिका की तहरीर पर आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही आकाश कश्यप की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी है।