Lucknow: चार बोगस फर्म बना कर व्यापारियों ने की 57.65 करोड़ की टैक्स चोरी, निरीक्षण में नहीं मिलीं फर्म
लखनऊ में चार व्यापारियों ने बोगस फर्में बनाकर 57.65 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। जीएसटी विभाग की जांच में फर्मों का संचालन मौके पर नहीं मिला। अधिकारियों की शिकायत पर गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। साक्ष्य मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
विस्तार
चार व्यापारियों ने बोगस फर्में बना कर 57.65 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी कर ली। चोरी पकड़े जाने पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों के खिलाफ गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सहायक आयुक्त राज्य कर खंड-21 गौरव कुमार राजपूत के मुताबिक बिजनौर जनपद के धामपुर गांव निवासी व्यापारी जितेंद्र पाल ने अपनी फर्म पाल ट्रेडर्स का संचालन गुडंबा के कल्याणपुर में दिखाकर विभाग में दिखाकर 20 अप्रैल 2025 को पंजीकरण कराया था। कुछ संदेह होने पर जब उन्होंने जीएसएटी पोर्टल पर देखा तो पता चला कि व्यापारी ने विभिन्न फर्मों से व्यापार दिखाते हुए 36.94 करोड़ की टैक्स चोरी की है।
फर्म का संचालन भी नहीं पाया गया
सहायक आयुक्त ने बताया कि जब कल्याणपुर में निरीक्षण किया गया तो वहां फर्म का संचालन भी नहीं पाया गया। गौरव ने बताया कि इसी तरह मुंबई निवासी व्यापारी सतीश ने भी फर्म सोनावेन इंटरप्राइजेज का संचालन कल्याणपुर में दिखाया और 26 सितंबर को जीएसटी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया। फिर 14.50 करोड़ की टैक्स चोरी की।
उधर, वरिष्ठ सहायक उपायुक्त आलोक दूबे ने व्यापारी हरपाल सिंह पर 64 लाख और कार्यालय उपायुक्त ब्रिजेंद्र सिंह यादव ने व्यापारी योगेंद्र सिंह पर 5. 57 करोड़ की टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है। इन दोनों व्यापारियों ने फर्म का संचालन कल्याणपुर में दिखाते हुए चोरी की है। मामले की जांच पूरी होने पर चारों अधिकारियों ने गुडंबा थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक चारों मामलों की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्य संकलन होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
