{"_id":"690dc918e1b2aacc79040b22","slug":"lucknow-trolley-bag-worth-rs-9000-broke-airline-said-take-rs-1500-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: 9000 रुपये का ट्रॉली बैग टूटा, एयरलाइन ने कहा-1500 ले लो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: 9000 रुपये का ट्रॉली बैग टूटा, एयरलाइन ने कहा-1500 ले लो
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 07 Nov 2025 03:55 PM IST
सार
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेकर हो रही असुविधा के दो मामले सामने आए हैं। यात्री का बैग टूट गया तो 9000 के बैग के बदले 1500 में मामला सेटल करने की बात कही गई।
विज्ञापन
लखनऊ एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
इंडिगो की फ्लाइट 6ई-264 से मुंबई से लखनऊ पहुंचे आलोक सिंह का चेकइन ट्रॉली बैग कन्वेयर बेल्ट पर टूटा मिला। आलोक का दावा है कि उनका बैग 9000 रुपये का था। आरोप है कि एयरलाइन ने क्षतिपूर्ति के में 1500 रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने के लिए कहा।
Trending Videos
मामला अमौसी एयरपोर्ट का है। आलोक सिंह ने पूरे मामले की शिकायत एक्स पोस्ट के जरिये डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) व एयरपोर्ट अथॉरिटी से की है। इंडिगो प्रबंधन ने इस पर खेद जताते हुए मामले की जांच की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - जेल से निकलने के 44 दिन बाद अखिलेश से मिलने लखनऊ आए आजम, मुलाकात के बाद खुद बताई क्या हुई बातें
ये भी पढ़ें - बाहर की दवा लिखी तो डॉक्टर होंगे निलंबित, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के मौजूद न होने पर सीएमएस भी होंगे जिम्मेदार
यात्री पहुंच गया, बैग रह गया लखनऊ: लखनऊ से वाया दिल्ली कुवैत पहुंचे अरविंद यादव ने बताया कि वह कुवैत पहुंच गए। उनका चेकइन बैगेज अमौसी एयरपोर्ट से लोड ही नहीं किया गया।