{"_id":"6975c732e3f4f1e790073169","slug":"lucknow-what-if-there-s-no-radiologist-ai-takes-over-x-ray-reports-are-being-generated-in-8-to-10-seconds-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: रेडियोलॉजिस्ट नहीं, तो क्या... एआई ने संभाली कमान, 8 से 10 सेकंड में बन रही एक्सरे रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: रेडियोलॉजिस्ट नहीं, तो क्या... एआई ने संभाली कमान, 8 से 10 सेकंड में बन रही एक्सरे रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार
अस्पताल में एआई से एक्सरे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ऐसा करने वाला ये राजधानी का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
स्वास्थ्य सेवाओं को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह जिले का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित मरीजों की रिपोर्टिंग शुरू की गई है। अब अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में एआई टूल की मदद से मात्र 8 से 10 सेकंड में एक्सरे रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में रोजाना 1000 से 1500 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से औसतन 50-60 मरीजों का एक्सरे होता है। लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण एक्सरे रिपोर्ट तैयार करने में अड़चन आ रही थी। यह समस्या देख अस्पताल प्रशासन ने एआई की मदद लेने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें - '2027 का चुनाव समाजवादियों और समाजघातियों के बीच...', शिवपाल बोले- यूपी में लूटतंत्र चरम पर
ये भी पढ़ें - 'धार्मिक मामलों में राजनीतिक दखल से बढ़ रहे विवाद...' अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर मायावती की चिंता
सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि एआई टूल फॉर एक्सरे की रिपोर्ट बेहद सटीक आ रही है। यह न सिर्फ तेज है, बल्कि टेक्नीशियन इस टूल की मदद से आठ से दस सेकंड में डिजिटल रिपोर्ट भी दे रहा है।
Trending Videos
300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में रोजाना 1000 से 1500 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से औसतन 50-60 मरीजों का एक्सरे होता है। लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण एक्सरे रिपोर्ट तैयार करने में अड़चन आ रही थी। यह समस्या देख अस्पताल प्रशासन ने एआई की मदद लेने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - '2027 का चुनाव समाजवादियों और समाजघातियों के बीच...', शिवपाल बोले- यूपी में लूटतंत्र चरम पर
ये भी पढ़ें - 'धार्मिक मामलों में राजनीतिक दखल से बढ़ रहे विवाद...' अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर मायावती की चिंता
सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि एआई टूल फॉर एक्सरे की रिपोर्ट बेहद सटीक आ रही है। यह न सिर्फ तेज है, बल्कि टेक्नीशियन इस टूल की मदद से आठ से दस सेकंड में डिजिटल रिपोर्ट भी दे रहा है।
