UP: पत्नी ने ही प्रेमी को तमंचा-कारतूस खरीदने के लिए दिए थे पैसे...साजिश रचकर करवाई हत्या, चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने पत्नी और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने पति से पूछकर लोकेशन बताई और पूरी साजिश रची।
विस्तार
पुलिस लाइन में तैनात संविदा कर्मी प्रदीप गौतम की हत्या अवैध संबंधों में की गई थी। प्रदीप की पत्नी ने साजिश रचकर प्रेमी से पति की हत्या करवाई थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए प्रदीप की पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुट ने बताया कि चांदनी और बच्चा लाल के बीच अवैध संबंध थे। प्रदीप नशे में चांदनी से मारपीट करता था। इसकी वजह से चांदनी परेशान थी। चांदनी ने बच्चा लाल से प्रदीप को रास्ते से हटाने की बात कही। साजिश के तहत बच्चा लाल तैयार हो गया। दोनों ने प्रदीप की हत्या के बाद साथ रहने का प्लान बनाया था। 25 अक्तूबर की रात में साजिश के तहत चांदनी ने पति को फोन किया था। फोन पर उसने प्रदीप की लोकेशन पूछी। इसके बाद बच्चा लाल को प्रदीप की लोकेशन बता दी।
ये भी पढ़ें - 'मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' बयान पर बिफरीं मायावती, पूर्व भाजपा विधायक ने दिया था ये विवादित बयान
ये भी पढ़ें - सेना ने किया राम मंदिर में ध्वजारोहण का ट्रायल, दिसंबर तक पूरी तरह से खुल जाएगा परिसर; 25 नवंबर को भव्य कार्यक्रम
बच्चा लाल ने रास्ते में प्रदीप को रोक लिया और साथ में शराब पीने की बात कही। दोनों ने बीकेटी में आउटर रिंग रोड सर्विस लेन के पास शराब पी। प्रदीप के नशे में हो जाने के बाद बच्चा लाल ने तमंचे से प्रदीप की पीठ में गोली मार दी। प्रदीप के जमीन पर गिर जाने के बाद उसने दूसरी गोली सिर में मारी ताकि वह जिंदा न बच पाए। प्रदीप की हत्या के बाद आरोपी उसकी बाइक लेकर वहां से भाग निकला।
सर्विलांस की मदद से मिला सुराग
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि प्रदीप की चांदनी से फोन पर बात हुई थी। पूछताछ में चांदनी ने भी स्वीकार किया था। कॉल डिटेल खंगाले गए तो चांदनी की दूसरे नंबर पर लगातार बातचीत के सबूत मिले। घटना के दिन भी उसी नंबर पर फोन किया गया था। वारदात के बाद भी दोनों में बातचीत हुई थी। संदेह होने पर पुलिस ने दूसरे नंबर की डिटेल निकलवाई तो वह बच्चा लाल का निकला। इसके बाद बच्चा लाल का हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल कर ली।
ससुराल में बच्चा लाल को सहेली का देवर बताया था
प्रदीप की बहन की तीन माह पहले शादी हुई थी। इस दौरान बच्चा लाल करीब 10 दिन तक घर पर रहा था। ससुराल वालों के पूछने पर चांदनी ने बताया था कि बच्चा लाल उसकी सहेली का देवर है। उधर, चांदनी के भाई हिमांशु ने बताया कि कुछ माह पहले पुलिस लाइन के बॉयो प्लांट में बच्चा लाल ने प्रदीप के साथ काम किया था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई थी। इसके बाद बच्चा लाल प्रदीप के साथ उसके घर आने लगा था। प्रदीप अक्सर चांदनी की पिटाई करता था। इसकी वजह से बच्चा लाल और चांदनी करीब आ गए थे।
चांदनी ने असलहा खरीदने के लिए दिए थे पैसे
पुलिस के मुताबिक चांदनी ने ही बच्चा लाल को असलहा खरीदने के लिए पैसे दिए थे। बच्चा लाल ने उन्हीं पैसों से तमंचा और कारतूस खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, एक जिंदा कारतूस और प्रदीप की बाइक बरामद की है। वहीं, चांदनी के पास से प्रदीप का मोबाइल फोन मिला है। प्रदीप की दो बेटियां हैं।