सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow young man riding a motorcycle fell into a well while looking at Google Maps; he got lost near a tur

Lucknow: गूगल मैप देख रहा बाइक सवार युवक कुएं में गिरा, मोड़ के पास भटका; मदद के लिए चिल्लाता रहा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Thu, 22 Jan 2026 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार

रायबरेली निवासी युवक गूगल मैप देखते हुए बाइक से जा रहा था, तभी नगराम के हसवा नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर पुराने कुएं में गिर गया। गश्त पर निकले दो सिपाहियों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। 

Lucknow young man riding a motorcycle fell into a well while looking at Google Maps; he got lost near a tur
बाइक सवार युवक कुएं में गिरा - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल मैप के सहारे बाइक से घर जा रहे रायबरेली भवानीगढ़ निवासी रितेश जायसवाल (25) बुधवार रात हादसे का शिकार हो गए। हसवा नहर पुल के पास मोड़ की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह एक पुराने गहरे कुएं में जा गिरे। गश्त पर निकले नगराम थाने के दो सिपाहियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्हें कुएं से सकुशल निकाला।

Trending Videos


रितेश जायसवाल मौजूदा समय में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एवीएम कॉलोनी में रहते हैं। वह चौक स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करते हैं। बुधवार रात करीब 12:30 बजे नगराम-करोरा मार्ग से होते हुए गूगल मैप के सहारे बाइक से घर जा रहे थे। हसवा नहर पुल के पास मोड़ पर मैप देखने के चक्कर में उनका संतुलन गड़बड़ा गया और बाइक एक पुराने कुएं की दीवार से टकरा गई। रितेश उछल कर कुएं में जा गिरे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सिपाहियों को रितेश की आवाज सुनाई दी

काफी प्रयास के बाद भी रितेश कुएं से बाहर नहीं निकल सके। मदद के लिए काफी आवाज भी लगाई पर आसपास किसी के न होने से आवाज अनसुनी रह गई। कुछ देर बाद गश्त पर निकले नगराम थाने के सिपाही पवन यादव और सुरजीत को सड़क किनारे लावारिस बाइक दिखी। 


वहां रुकने पर सिपाहियों को रितेश की आवाज सुनाई दी। कुएं में झांकने पर रितेश नजर आए। दोनों सिपाहियों ने अपने मफलर और शॉल को जोड़कर रस्सी का रूप दिया और रितेश को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में रितेश को मामूली चोट भी भी लगी।

...तो जान भी जा सकती थी

यह संयोग ही था कि कुएं में थोड़ा ही पानी था। अधिक पानी होता तो रितेश की जान भी जा सकती थी। दूसरे, कुंए में गिरने के दौरान उनका सिर भी सुरक्षित रहा। रितेश ने उनकी जान बचाने वाले दोनों सिपाहियों पवन व सुरजीत को धन्यवाद दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed