{"_id":"67d98db93043b1f8a804ea30","slug":"maha-kumbh-stampede-the-investigating-commission-has-sought-evidence-from-the-general-public-you-can-send-p-2025-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाकुंभ भगदड़: जांच आयोग ने आम जनता से मांगे साक्ष्य, इस नंबर पर भेज सकते हैं तस्वीरें और वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महाकुंभ भगदड़: जांच आयोग ने आम जनता से मांगे साक्ष्य, इस नंबर पर भेज सकते हैं तस्वीरें और वीडियो
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 19 Mar 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार
Maha Kumbh stampede: कुंभ मेला में हुई भगदड़ की जांच कर रहे आयोग ने आम जनता से इस घटना से जुड़े साक्ष्य देने के लिए आग्रह किया है। इसके लिए नंबर और मेल आईडी जारी हुई है।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई थी भगदड़।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
महाकुंभ मेला में भगदड़ से हुई मौतों की घटना की जांच को गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने आम जनमानस से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील की है। आयोग के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना में कतिपय श्रद्वालुओं के संबंध में घटित अप्रिय घटना की आयोग द्वारा जांच की जा रही है।

Trending Videos
उन्होंने बताया कि घटना के तथ्यों एवं परिस्थितियों से भिज्ञ समस्त व्यक्ति अपना कथन, शपथ पत्र व जिस किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित उसके द्वारा बनाई कोई मूल वीडियो हो, उसे आयोग को उपलब्ध करा सकता है। वीडियो मूल रूप से 10 दिवस के भीतर हजरतगंज के जनपथ सचिवालय के कमरा नंबर 108, ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com अथवा व्हाट्सअप नंबर 9454400596 पर उपलब्ध करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिक सहायता के लिए फोन नंबर 0522-2613568 पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने इस प्रकरण की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था, जिसमें सेवानिवृत्त आईपीएस वीके गुप्ता व सेवानिवृत्त आईएएस दिनेश कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया था।