Lucknow News: गलत शुरुआत की वजह से मुख्य घुड़दौड़ निरस्त
आयोजकों के अनुसार गलत शुरुआत (फॉल्स स्टार्टिंग) के चलते यह रेस निरस्त की गई। इसकी सूचना से घुड़दौड़ के शौकीन मायूस होकर लौट गए।
इसके पहले इंडियन ब्रीड की रेस आयोजित की गई। इस रेस में मो. अब्दुल्लाह के बुराक ने तूफानी चाल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। साथ ही पांच हजार की इनामी राशि पर भी कब्जा किया। शहबाब अब्बास के घोड़े गोल्डन बॉय और विकास पाण्डेय के रुद्रा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों को क्रमश: तीन हजार और दो हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को ब्रिगेडियर एसएस पुंडीर और डॉ. मंजुला गोस्वामी ने पुरस्कृत किया।
लगा फैशन का मेला : रेस कोर्स में आज फैशन का मेला देखने को मिला। एक से एक आकर्षक परिधान पहने युवक-युवतियां नजर आ रहे थे। कुछ देर के लिए रेस कोर्स का कैंपस रैंप में बदल गया। रंग बिरंगी और आकर्षक परिधान पहने लोगों के साथ लोग फोटो खिंचवाते नजर आए। कार्यक्रम के अंत में सबसे शानदार ड्रेस पहनने वालों को पुरस्कृत किया गया।
इन्हें मिला पुरस्कार
बेस्ट हैट (मेल)- ब्रि. शोभन, बेस्ट हैट (फीमेल) -जेसिका, बेस्ट ड्रेस्ड (लेडी)- पूजा सिंह, बेस्ट ड्रेस्ड (जेंटलमैन)- शशांक शुक्ल, मेड फॉर ईच अदर (यंग कपल)- ले. क. रसूल राजेश, मेड फॉर ईच अदर (सीनियर कपल)- ब्रि. विनोद रायजादा, सलिला रायजादा, मेस्ट एलिगेंट लेडी- पूजा चड्ढा, मोस्ट स्टाइलिस्ट टीन- प्रिंसेस, बेस्ट फैमिली फैशन- मनीष मंहोजा एंड फैमिली, मोस्ट एनर्जेटिक किड- आरवी त्रिपाठी, मोस्ट चार्मिंग जेंटलमैन- नवीन चड्ढा, ग्रेस एंड ग्लैमर एवार्ड- अंजलि चोपरा, बेस्ट स्माइल एवार्ड- रीमा छाबड़ा

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।

लखनऊ रेसकोर्स में आयोजित मिलेनियम कप की झलकियां।