{"_id":"67ff6e33855dd9d293051be5","slug":"manmohan-prasad-gupta-becomes-new-director-of-iim-lucknow-assume-charge-23-april-2025-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ के नए निदेशक बने मनमोहन प्रसाद गुप्ता, 23 अप्रैल को ग्रहण करेंगे पदभार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ के नए निदेशक बने मनमोहन प्रसाद गुप्ता, 23 अप्रैल को ग्रहण करेंगे पदभार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 16 Apr 2025 02:15 PM IST
सार
प्रोफेसर मनमोहन प्रसाद गुप्ता को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ का नया निदेशक बनाया गया है। वह 23 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
विज्ञापन
प्रोफेसर मनमोहन प्रसाद गुप्ता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ को नया निदेशक मिल गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी-डी) के प्रोफेसर मनमोहन प्रसाद गुप्ता को नया निदेशक बनाया गया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस संबंध में आईआईएम लखनऊ की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है। वह संभवत: 23 अप्रैल तक अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
आईआईएम लखनऊ के नए निदेशक को लेकर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन की ओर से बीते 11 अप्रैल, 2025 को लिखे गए पत्र से भी हुई थी। 14 अप्रैल को बीओजी सचिव द्वारा प्रसारित एक आंतरिक ईमेल के माध्यम से संकाय और कर्मचारियों को नियुक्ति के बारे में सूचित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- UP: धर्म को कर्म नहीं बल्कि कर्म को धर्म मानकर काम करे यूपी सरकार, मायावती ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज
प्रोफेसर गुप्ता 23 अप्रैल, 2025 को पांच साल के कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि प्रोफेसर गुप्ता कई वर्षों से आईआईटी दिल्ली से जुड़े रहे हैं और उन्होंने अनुसंधान, शिक्षण और संस्था निर्माण में व्यापक योगदान दिया है।
आईआईएम दिल्ली में अभी संभाल रहे इस पद को वर्तमान में प्रो. मनमोहन वर्तमान में आईआईटी दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग में मोदी फाउंडेशन चेयर पर्सन हैं और प्रबंधन विज्ञान के क्षेत्र में अपने काम के लिए व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं।
ये भी पढ़े- UP: दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात