{"_id":"68c8845be78edea91807133a","slug":"mansi-singh-of-up-gets-top-preference-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1386712-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: यूपी की मानसी सिंह को शीर्ष वरीयता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: यूपी की मानसी सिंह को शीर्ष वरीयता
विज्ञापन

यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक के लिए भिड़तीं खिलाड़ी।
विज्ञापन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह को योनेक्स सनराइज अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ के मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार सुबह से होगी। प्रतियोगिता के पुरुष व महिला एकल में 64-64 और मिश्रित युगल, पुरुष युगल व महिला युगल में 32-32 का ड्राॅ तैयार किया गया है। प्रतियोगिता के पुरुष एकल में दिल्ली के जिनपॉल एस, पुरुष युगल में तमिलनाडु के नवीन पी. व लोकेश वी., महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट और मिश्रित युगल कर्नाटक के अशिथ सूर्या व अमृता पी. को शीर्ष वरीयता दी गई है।
यूपी की अमोलिका सिंह को महिला एकल में 13वीं वरीयता, पुरुष युगल में यूपी के दिव्यम अरोड़ा व अर्श मोहम्मद को दसवीं वरीयता, महिला युगल में यूपी की सोनाली सिंह व तेलंगाना की अनघा राय को पांचवीं और यूपी की अमोलिका सिंह व केरल की मेहरान रिजा को 11वीं वरीयता मिली है।

Trending Videos
यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ के मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार सुबह से होगी। प्रतियोगिता के पुरुष व महिला एकल में 64-64 और मिश्रित युगल, पुरुष युगल व महिला युगल में 32-32 का ड्राॅ तैयार किया गया है। प्रतियोगिता के पुरुष एकल में दिल्ली के जिनपॉल एस, पुरुष युगल में तमिलनाडु के नवीन पी. व लोकेश वी., महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट और मिश्रित युगल कर्नाटक के अशिथ सूर्या व अमृता पी. को शीर्ष वरीयता दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी की अमोलिका सिंह को महिला एकल में 13वीं वरीयता, पुरुष युगल में यूपी के दिव्यम अरोड़ा व अर्श मोहम्मद को दसवीं वरीयता, महिला युगल में यूपी की सोनाली सिंह व तेलंगाना की अनघा राय को पांचवीं और यूपी की अमोलिका सिंह व केरल की मेहरान रिजा को 11वीं वरीयता मिली है।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक के लिए भिड़तीं खिलाड़ी।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक के लिए भिड़तीं खिलाड़ी।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक के लिए भिड़तीं खिलाड़ी।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक के लिए भिड़तीं खिलाड़ी।
यूपी बैडमिंटन अकादमी में महिला युगल मुकाबले में अंक के लिए भिड़तीं खिलाड़ी।