{"_id":"63e55a8f062d25c66d0b7f8f","slug":"mefest-iim-from-today-lucknow-news-lko669288013-2023-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"लखनऊ: आईआईएम का मेनफेस्ट वर्चस्व आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लखनऊ: आईआईएम का मेनफेस्ट वर्चस्व आज से
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ का सालाना आयोजन मेनफेस्ट ‘वर्चस्व’ शुक्रवार से शुरू हो रहा है। तीन दिन तक चलने वाले आयोजन में कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये अपना-अपना वर्चस्व साबित करेंगे देश के नामी संस्थनों के छात्र-छात्राएं। इस आयोजन में अमर उजाला मीडिया पार्टनर है। मनोरंजन, सांस्कृतिक, प्रबंधन और लीडर्स एक्सप्रेस जैसी चार अलग-अलग श्रेणियों में आयोजन होंगे। वर्चस्व का शुभारंभ 10 फरवरी को होगा और 13 फरवरी तक चलेगा।
सप्लाई चेन वर्कशॉप में जहां स्टूडेंट्स तकनीकी व व्यावहारिक ज्ञान हासिल करेंगे। वहीं कोस्टा कॉफी स्ट्रेटिजिका, द जाउस्ट, हल्ला बोल आदि आयोजनों केजरिये प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। पहले दिन फादर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट टीवी राव, आईआरएस ऑफिसर और इंडियन टैक्स पॉलिसी के एक्सपर्ट कमलेश वार्ष्णेय व देव्यानी इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ राहुल शिंदे मौजूद रहेंगे। अंतिम दिन नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी रहेगी।
अमित त्रिवेदी और आकाश गुप्ता करेंगे मनोरंजन
जाने माने गायक, कंपोजर और संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी, कॉमेडियन आकाश गुप्ता के साथ ही बैंड नाइट में युवाओं के दिलों की धड़कन बढ़ाएंगे अंतरिक्ष। वर्चस्व में 30 हजार से अधिक छात्राओं के हिस्सा लेने का अनुमान है। अलग-अलग इवेंट के लिए निर्णायक मंडलों में सौरभ सचदेवा, मीर सरवर, फेमिना मिस इंडिया रनरअप 2017 सना दुआ, सेलिब्रिटी डांस इंफ्लुएंसर मुस्कान कालरा के अलावा सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर सैविओ बर्नर्स, चांदनी श्रीवास्तव और निमित की मौजूदगी रहेगी।
सप्लाई चेन वर्कशॉप में जहां स्टूडेंट्स तकनीकी व व्यावहारिक ज्ञान हासिल करेंगे। वहीं कोस्टा कॉफी स्ट्रेटिजिका, द जाउस्ट, हल्ला बोल आदि आयोजनों केजरिये प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। पहले दिन फादर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट टीवी राव, आईआरएस ऑफिसर और इंडियन टैक्स पॉलिसी के एक्सपर्ट कमलेश वार्ष्णेय व देव्यानी इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ राहुल शिंदे मौजूद रहेंगे। अंतिम दिन नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमित त्रिवेदी और आकाश गुप्ता करेंगे मनोरंजन
जाने माने गायक, कंपोजर और संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी, कॉमेडियन आकाश गुप्ता के साथ ही बैंड नाइट में युवाओं के दिलों की धड़कन बढ़ाएंगे अंतरिक्ष। वर्चस्व में 30 हजार से अधिक छात्राओं के हिस्सा लेने का अनुमान है। अलग-अलग इवेंट के लिए निर्णायक मंडलों में सौरभ सचदेवा, मीर सरवर, फेमिना मिस इंडिया रनरअप 2017 सना दुआ, सेलिब्रिटी डांस इंफ्लुएंसर मुस्कान कालरा के अलावा सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर सैविओ बर्नर्स, चांदनी श्रीवास्तव और निमित की मौजूदगी रहेगी।