{"_id":"6942a03e476e7d6b310ec479","slug":"meritorious-students-who-succeeded-in-the-pcs-exam-were-honored-lucknow-news-c-13-1-lko1104-1520285-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पीसीएस परीक्षा में सफल मेधावियों को किया गया सम्मातित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: पीसीएस परीक्षा में सफल मेधावियों को किया गया सम्मातित
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। सभी सफल अभ्यर्थियों को भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।
संस्थान से यूपी-पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में सफल विद्यार्थियों में धनंजय शर्मा, आनंद कुमार वर्मा, किरण मौर्य, देवेंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, अरुण कुमार और कविता वर्मा शामिल रहे। वहीं 71वीं बिहार पीसीएस प्रीलिम्स में राजेंद्र कुमार जायसवाल, अजीत कुमार व आनंद कुमार वर्मा तथा यूपी आरओ/एआरओ प्रीलिम्स में आनंद कुमार वर्मा की सफलता उल्लेखनीय रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओपीबी. शुक्ला, प्रो. एनकेएस. मोरे, डीएसीई के समन्वयक प्रो. शशि कुमार व सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिंह कुशवाहा माैजूद रहे।
