सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Montha's impact: Heavy rain warnings in these Uttar Pradesh districts today, mercury plummets in Lucknow and o

मोंथा का असर: यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ सहित इन इलाकों में गिरा पारा

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 29 Oct 2025 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर प्रदेश में जमकर पड़ा। मंगलवार की तरह बुधवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 
 

Montha's impact: Heavy rain warnings in these Uttar Pradesh districts today, mercury plummets in Lucknow and o
यूपी में मोंथा का असर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। माैसम विभाग के मुताबिक 29 से 31अक्तूबर के बीच मोंथा के असर से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही आदि में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।मंगलवार को यूपी के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, वाराणसी के साथ ही बुंदेलखंड के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को सोनभद्र में सर्वाधिक 65 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके बाद बुंदेलखंड के झांसी में 51 मिमी और उरई में 48.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर यानी मंगलवार की सुबह मोंथा चक्रवात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यूपी में सबसे ज्यादा असर प्रदेश के दक्षिणी और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा और इन इलाकों में तेज हवा व गरज चमक के साथ अच्छी बारिश होगी। चक्रवात गुजरने के बाद एक नवंबर से दिन के तापमान में दोबारा बढ़त देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

बेमौसम बारिश से धान के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

Montha's impact: Heavy rain warnings in these Uttar Pradesh districts today, mercury plummets in Lucknow and o
बारिश से क्षतिग्रस्त धान की फसल । संवाद - फोटो : credit

मौसम केअचानक करवट लेने और कई इलाकों में हुई बारिश और बूंदाबांदी से प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान की फसल या तो कटकर खेतों में पड़ी है या कटाई के इंतजार में खड़ी है। ऐसे में बारिश से फसल भीगने और खराब होने का खतरा है। किसानों को नुकसान की चिंता सताने लगी है।

दो दिन में 8.2 डिग्री लुढ़का दिन का पारा

Montha's impact: Heavy rain warnings in these Uttar Pradesh districts today, mercury plummets in Lucknow and o
बारिश की वजह से निकले स्वेटर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

 राजधानी के माैसम में अचानक आए बदलाव से बीते दो दिनों में दिन के तापमान में 8.2 डिग्री की गिरावट आई है। लगातार दो दिनों से दिन में छाई बदली से दोपहर और शाम का फर्क मिट गया है। बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी से हवा में अच्छी खासी ठंडक घुलने से माैसम सुहाना हो गया है।अक्तूबर में दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होने लगा है। मंगलवार की सुबह पार्को में टहलते दिखे कुछ बुजुर्ग ठंड से निपटने को गर्म कपड़े पहने नजर आए। इधर सोमवार की रात को भी रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई जो मंगलवार को दिन में भी जारी रही और छठ के त्योहार पर पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए।

आज दिन के पारे में उछाल के आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार को लखनऊ में धूप-छांव का माैसम रहने के आसार हैं। साथ ही दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की उछाल की संभावना है। हालांकि बृहस्पतिवार को मोंथा चक्रवात के असर से दोबारा पारे में उतार-चढ़ाव के संकेत हैं। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 3.3 डिग्री की गिरावट के साथ 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

ऐसे पड़ा चक्रवात मोंथा का नाम

Montha's impact: Heavy rain warnings in these Uttar Pradesh districts today, mercury plummets in Lucknow and o
चक्रवाती तूफान मोंथा - फोटो : पीटीआई
अक्तूबर 2025 में सक्रिय हुए मोंथा चक्रवात का नाम थाईलैंड ने सुझाया है । इसका उच्चारण मॉन-था है जिसका अर्थ है खुशबू । 26 अक्तूबर को आईएमडी ने इसे चक्रवाती तूफान घोषित किया है ।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed