सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Nakurikala gram panchayat candidate declared winner in recounting of votes.

सीतापुर: आठ माह पहले हारी राधा के सिर सजा प्रधानी का ताज, पुर्नमतगणना में दो वोटों से जीत मिली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Wed, 10 Nov 2021 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार

सीतापुर जिले के विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नकुरीकला में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रधान पद के लिए हुए फिर से हुई मतगणना में प्रत्याशी को विजेता घोषित किया गया है। जबकि चुनाव बाद मतगणना में उन्हें पराजित घोषित किया गया था।

Nakurikala gram panchayat candidate declared winner in recounting of votes.
राधा रानी - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

आठ माह पहले हुई पंचायत चुनाव की मतगणना में 13 मतों से हारने वाली प्रत्याशी के सिर पुर्नमतगणना के बाद जीत का सेहरा बंधा है। प्रधानी का ताज गंवाने वाली राधा रानी ने मतगणना के दौरान बरती गयी धांधली को लेकर हाईकोर्ट तक गुहार लगायी थी। कोर्ट के आदेश पर फिर से हुई मतों की गणना ने पूर्व में हारी प्रत्याशी को दो मतों से जीत का तोहफा दिया। मामला विकास खंड हरगांव से जुड़ी ग्राम पंचायत नकुरीकला का है, जहां प्रधान का ताज पूर्व में हारी राधारानी के सिर सजा है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नकुरीकला में बीते अप्रैल माह में हुए पंचायत चुनाव में हुई मतगणना में प्रधान पद की प्रत्याशी कुसुम कुमारी ने 220 मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी। उनकी निकटतम प्रतिनिधि राधा रानी 207 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। हार से असंतुष्ट राधा रानी ने मतगणना के दौरान आरओ बने तत्कालीन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामशंकर पांडे पर धांधली बरतने के गंभीर आरोप लगाते हुए पुर्नमतगणना के लिए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोर्ट के आदेश पर तहसील लहरपुर में प्रधान पद के मतों की पुर्नगणना तहसीलदार मदन मोहन वर्मा, कानूनगो बीडी यादव व लेखपाल आलोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में करायी गयी। इसमें पूर्व में प्रधान पद का चुनाव हारी राधारानी को 201 मत प्राप्त हुए, वही पूर्व में जीती कुसुम कुमारी को 199 मत ही प्राप्त हुए। 94 मत गिनती में शामिल नहीं किए गए।

इस तरह मतों की फिर से हुई गिनती के बाद राधा रानी को दो मतों से विजयी घोषित कर गांव का नया प्रधान निर्वाचित किया गया। जीत के बाद उनके समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर खुशियां मनायी। इस दौरान किसी भी तरह का टकराव रोकने के लिए कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह, तालगांव, हरगांव, तंबौर की पुलिस फोर्स के साथ गांव व तहसील परिसर में मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed