{"_id":"5bf6e774bdec22417f79ef2e","slug":"nritya-gopal-das-accepts-shivsena-invitation","type":"story","status":"publish","title_hn":"नृत्य गोपालदास ने स्वीकार किया शिवसेना का आमंत्रण, उद्धव ठाकरे के साथ दिखेंगे मंच पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नृत्य गोपालदास ने स्वीकार किया शिवसेना का आमंत्रण, उद्धव ठाकरे के साथ दिखेंगे मंच पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Thu, 22 Nov 2018 10:59 PM IST
विज्ञापन

महंत नृत्यगोपालदास
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शिवसेना ने लक्ष्मणकिला में होने जा रहे आशीर्वाद समारोह की तैयारी तेज कर दी है। 24 नवंबर को लक्ष्मण किला में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आशीर्वाद समारोह में करीब 1100 संत-धर्माचार्यों, पंडित, पुरोहितों का सम्मान करेंगे। एक दिन पूर्व शिवसेना के कार्यक्रम की अध्यक्षता करने से इंकार करने वाले रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास मान गए हैं। शिवसेना प्रवक्ता, सांसद संजय राउत बृहस्पतिवार को रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष को मनाने पहुंचे, जिसके बाद न्यास अध्यक्ष ने कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही।

Trending Videos
शिवसेना अपने आशीर्वाद कार्यक्रम में अयोध्या के सभी दिग्गज साधु-संतों को साधने में जुट गई है। श्री रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की ओर से कार्यक्रम के लिए कोई बात न करने के बयान के बाद शिवसेना सतर्क हो गई है। शिवसेना इस मुहिम में जुट गई है कि धर्मसभा के मुकाबले उनके आयोजन में अयोध्या के संतों की भागीदारी कम न रहे। पंडित अमरनाथ मिश्र की अगुवाई में रामनगरी के संत-धर्माचार्यों को निमंत्रित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बृहस्पतिवार को न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि न्यास अध्यक्ष ने आने की अनुमति दे दी है। वह 24 नवंबर को अपराह्न तीन बजे समारोह में पहुंचेंगे और उद्धव जी को आशीर्वाद देंगे। वहीं, न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने समारोह के अध्यक्षता के सवाल पर कहा कि अध्यक्षता समय और परिस्थिति पर निर्भर है। कहा कि अभी तो उनके कार्यकर्ता आए हैं, उद्धव तो नहीं आए।
उन्होंने आग्रह किया है इसलिए जाएंगे। शिवसेना के विधायक अनिल परब ने बताया कि समारोह के लिए संतों की गरिमा के अनुकूल मंच तैयार किया जा रहा है। पंडित अमरनाथ मिश्र ने कहा कि शिवसेना के आशीर्वाद समारोह को राजनीति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में यजमान बनकर आ रहे हैं। वे संत-महात्मों का सम्मान कर रामलला के दर्शन करेंगे। कहा कि उद्धव जी का कार्यक्रम विशुद्ध धार्मिक है। बताया कि रामजन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, महंत मैथिलीरमण शरण, अधिकारी राजकुमार दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत दिनेंद्र दास सहित अन्य कई संत-धर्माचार्य समारोह में पहुंचकर उद्धव ठाकरे को आशीर्वाद देंगें।