सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   'Officers, remain alert in the field': CM Yogi's order after the Mathura accident, says to issue fog warnings

'फील्ड पर अलर्ट रहें अफसर': मथुरा हादसे के बाद सीएम योगी का आदेश, बोले- कोहरे की लाउडस्पीकर से दें चेतावनी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 17 Dec 2025 06:43 PM IST
सार

मथुरा में कोहरे के कारण हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को फील्ड में अलर्ट रहने और यातायात सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए हैं। 

विज्ञापन
'Officers, remain alert in the field': CM Yogi's order after the Mathura accident, says to issue fog warnings
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में मथुरा में कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोहरे और ठंड को लेकर अफसरों को फील्ड में अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने सभी मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस, ट्रैफिक और नगर निकायों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनजीवन, यातायात और निराश्रितों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Trending Videos


सीएम ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि सड़कों, गलियों, हाईवे से लेकर एक्सप्रेसवे तक सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रखे जाएं। एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, टीमें तैनात करने, क्रेन और एंबुलेंस को चौबीस घंटे उपलब्ध रखने व टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर से चालकों को कोहरे की चेतावनी देने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने खराब विजिबिलिटी में यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में सड़क प्रकाश व्यवस्था, रिफ्लेक्टर, पेट्रोलिंग और आपात सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डार्क स्पॉट चिन्हित कर वहां तत्काल बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरध और स्टेट हाईवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

कोई खुले में सोता न मिले

सीएम ने ठंड और शीतलहर के मद्देनजर निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले। निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, जहां हीटर, अलाव और कंबल की समुचित व्यवस्था हो। गोशालाओं में भी गोवंश को ठंड से बचाने के लिए अलाव और अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

ट्रैवल गाइडलाइन जारी

  1. धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें
  2. वाहन की फॉग लाइट का प्रयोग करें और लो-बीम पर हेडलाइट रखें
  3. इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें
  4. आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें
  5. एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने से बचें
  6. ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें
  7. यदि कोहरा बहुत घना हो, तो रिस्क न लें
  8. अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed