{"_id":"6932aaa028ece66ac50bcf9f","slug":"passengers-problems-increase-all-indigo-flights-between-lucknow-and-delhi-cancelled-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली की सभी उड़ानें रद्द, अन्य उड़ानों का किराया कई गुना बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं: इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली की सभी उड़ानें रद्द, अन्य उड़ानों का किराया कई गुना बढ़ा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:02 PM IST
सार
इंडिगो ने लखनऊ से दिल्ली की उड़ानों को देर रात तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, बैंगलौर, हैदराबाद और मुंबई के भी फ्लाइट नहीं मिल रही है।
विज्ञापन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलौर जाने के लिए एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंडिगो ने लखनऊ-दिल्ली की अपनी सभी उड़ानों को देर रात तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलौर के लिए भी विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे दिल्ली जाने वाली एकमात्र उड़ान के टिकट का किराया 18000 रुपये है।
Trending Videos
उधर, अन्य विमानों का किराया कई गुना बढ़ गया है। एअर इंडिया का लखनऊ से मुंबई का किराया 48 हजार रुपये हो गया है जबकि आम दिनों में पांच हजार के आसपास रहता है। इसी तरह लखनऊ से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया का किराया 42,665 रुपये हो गया है। वहीं, लखनऊ से दिल्ली के लिए 7 व 8 दिसंबर की सीधी उड़ानों का किराया 14 से 17 हजार रुपये तक हो गया है लेकिन 7 दिसंबर को एयर इंडिया की रात 8:30 बजे की उड़ान का किराया 46301 रुपये पहुंच गया है। जबकि आम दिनों में दिल्ली का औसत किया 4 हजार के आसपास रहता है। लखनऊ से बैंगलौर के लिए एयर इंडिया का किराया 68,790 रुपये हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि बृहस्पतिवार रात से ही इंडिगो और अन्य विमानों की उड़ानें घंटों लेट होने और रद्द होने से यात्री परेशान रहे और एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। लखनऊ से मुंबई जा रहे एक यात्री आशीष ने बताया कि उनकी फ्लाइट 3 बजकर 50 मिनट की थी पर बिना कारण बताए कैंसिल कर दिया गया है। जबकि वो एक घंटे से इंतजार कर रहे थे। इसी तरह कई यात्री उड़ानें रद्द हो जाने से निराश हुए।
9 लाख रुपए खर्च कर दिए फिर भी लखनऊ से तंजानिया नहीं जा सके रूपम यादव
रूपम यादव अपने परिवार पत्नी बीना यादव और अपनी दो बेटियों के साथ लखनऊ से वाया मुंबई, तंजानिया जा रहे थे। गुरुवार रात 9.50 की फ्लाइट थी फिर मुंबई से शुक्रवार सुबह 5 बजे की फ्लाइट थी, जिसको इंडिगो ने बताया कि यह फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
रूपम ने मुंबई से तनजानिया की टिकट दोबारा से 4.50 लाख रुपए की करवाई लेकिन लगातार फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से कल रात से ही पूरे परिवार के साथ अमौसी हवाई अड्डे पर अपनी यात्रा पूरी करने का इंतजार करते रहे। इंडिगो ने शुक्रवार दोपहर दो बजे बताया कि अभी फ्लाइट नहीं जा पाएगी।
रूपम ने मुंबई से तनजानिया की टिकट दोबारा से 4.50 लाख रुपए की करवाई लेकिन लगातार फ्लाइट रद्द हो जाने की वजह से कल रात से ही पूरे परिवार के साथ अमौसी हवाई अड्डे पर अपनी यात्रा पूरी करने का इंतजार करते रहे। इंडिगो ने शुक्रवार दोपहर दो बजे बताया कि अभी फ्लाइट नहीं जा पाएगी।