{"_id":"5e5cf99d8ebc3eeb6d20c73b","slug":"protest-against-caa-nrc-and-npr-continue-in-uttar-pradesh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CAA: घंटाघर में 45वें और गोमती नगर में 42वें दिन भी प्रदर्शन जारी, विरोध में पहुंचे कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CAA: घंटाघर में 45वें और गोमती नगर में 42वें दिन भी प्रदर्शन जारी, विरोध में पहुंचे कार्यकर्ता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 02 Mar 2020 05:48 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को भी घंटाघर पर 45वें दिन भी महिलाओं ने प्रदर्शन किया। सपा विधायक आलम बदी आजमी सहित दलित व ईसाई समाज के लोग घंटाघर पहुंचे।

Trending Videos
उन्होंने सीएए व एनआरसी को गरीब विरोधी करार दिया। उधर गोमतीनगर के उजरियांव में महिलाओं का आंदोलन रविवार को 42वें दिन भी जारी रहा।
हुसैनाबाद स्थित घंटाघर में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने तिरंगा लहराकर सीएए का विरोध किया। प्रदर्शन में शामिल इरम नकवी, अजरा, सना, सादिया, फौजिया, रुखसना जिया की अगुवाई में महिलाओं ने दिल्ली हिंसा के विरोध में स्लोगन लिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे
महिलाओं के प्रदर्शन को अपना समर्थन देने मौलाना शाद रशीदी, डॉ. अलाउद्दीन, कालिका प्रसाद, समनाम सिंह, भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनीराम, भारतीय मसीह महासभा के महासचिव पास्टर जितेन्द्र सिंह, दरगाह शाह अब्दुर्रहमान चिश्ती के सज्जादानशीन सूफी सैयद इजहार अली, मुईन अख्तर घंटाघर पहुंचे।