{"_id":"695660bf545b6394890f8a7e","slug":"raebareli-40-thousand-devotees-participated-in-the-18th-grand-foot-march-welcomed-at-various-places-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli: 18वीं विशाल पद यात्रा में शामिल हुए 40 हजार श्रद्धालु, जगह-जगह हुआ स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli: 18वीं विशाल पद यात्रा में शामिल हुए 40 हजार श्रद्धालु, जगह-जगह हुआ स्वागत
अमर उजाला नेटवर्क, लालगंज (रायबरेली)
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
रायबरेली में नये वर्ष के पहले दिन ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल की ओर से नगर से 18वीं विशाल पदयात्रा निकाली गई। इसमें करीब 40 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।
विशाल पदयात्रा का आयोजन।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
नव वर्ष के पहले दिन बृहस्पतिवार को ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल की ओर से नगर से 18वीं विशाल पदयात्रा निकाली गई। इसमें नगर व आसपास के गांवों से करीब 40 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा कस्बे से शुरू हुई और ऐहार गांव स्थित बाबा बाल्हेश्वर धाम में इसका समापन हुआ।
Trending Videos
पदयात्रा की शुरुआत बृहस्पतिवार सुबह सात बजे सराफा मंडी स्थित पंचमुखेश्वर हनुमान मंदिर से हुई। इसके बाद यात्रा सब्जी मंडी के बालाजी मंदिर होते हुए वीरापासी चौक पहुंची। यहां हजारों लोग यात्रा में शामिल हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता व अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा में बाबा बर्फानी अमरनाथ और खाटू श्याम की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लखनऊ से आए कलाकारों ने भगवान शिव और मां पार्वती की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरे मार्ग में लोग सेल्फी लेते और भक्ति संगीत पर झूमते रहे। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी वर्ग के लोग पदयात्रा में शामिल हुए।
नगर से लेकर ऐहार गांव स्थित बाबा बाल्हेश्वर मंदिर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने दर्शन व अभिषेक कर बाबा भोले नाथ से सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर के प्रधान पुजारी पं. झिलमिल महाराज ने बताया कि करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालेश्वर के दर्शन किए। पदयात्रा में पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, दीप प्रकाश शुक्ल, मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी, दीपेंद्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन रामबाबू गुप्ता, अजय पांडेय, कैलाश बाजपेयी, सीपी पांडेय, अनूप पांडेय, विवेक शर्मा, रोहित सोनी, अप्पू शर्मा व केसी गुप्ता मौजूद रहे।
