{"_id":"69609ab0227f8cc3cd0b30b4","slug":"raebareli-aiims-cancer-institute-and-trauma-center-to-be-built-in-raebareli-aiims-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli AIIMS: रायबरेली एम्स में बनेगा कैंसर संस्थान व ट्रॉमा सेंटर, मार्च से पहले शुरू हो सकता है निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli AIIMS: रायबरेली एम्स में बनेगा कैंसर संस्थान व ट्रॉमा सेंटर, मार्च से पहले शुरू हो सकता है निर्माण
मनोज ओझा, अमर उजाला, रायबरेली
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार
रायबरेली के एम्स में कैंसर संस्थान व ट्रॉमा सेंटर के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद भी काम शुरू हो जाएगा।
रायबरेली एम्स का भवन।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जल्द ही मरीजों को और बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी। कैंसर संस्थान, हाईटेक ट्रॉमा सेंटर व नर्सिंग कॉलेज को स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। उम्मीद है कि मार्च से पहले भवन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
एम्स में ओपीडी की शुरुआत 13 अगस्त 2019 से हुई थी। धीरे-धीरे एम्स का विस्तार शुरू हुआ। कुछ माह बाद मरीजों को भर्ती भी किया जाने लगा। जुलाई 2023 से इमरजेंसी सेवा भी शुरू की गई। इमरजेंसी में 24 घंटे सर्जरी की भी सुविधा मिल रही है। वर्तमान में 40 से अधिक विभागों के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञ सेवाएं मिल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रॉमा सेंटर व कैंसर संस्थान के प्रस्तावों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने पास कर दिया है। नर्सिंग कॉलेज भी स्वास्थ्य मंत्रालय से पास हो चुका है। प्रस्तावों पर वित्त विभाग में काम चल रहा है। यहां से स्वीकृति मिलने के साथ ही भवनों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। वित्त विभाग को प्रस्तावों में कुछ कमियां मिली हैं। एम्स के स्तर से इन कमियों को दूर कराया जा रहा है। इनके दूर होते ही काम शुरू हो जाएगा।
अत्याधुनिक जांच उपकरणों से लैस होगा ट्रॉमा
ट्रॉमा सेंटर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अत्याधुनिक जांच उपकरणों से लैस होगा। प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनेंगे। यहां एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों के गंभीर मरीजों के इलाज के साथ ही सर्जरी की सुविधा होगी। मल्टीस्पेश्यलिटी केस हैंडल किए जा सकेंगे। ऑर्गन रिट्रीवल केस भी आसानी से किए जा सकेंगे। सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित अन्य सभी प्रकार की जांच मशीनें ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध होंगी।
100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार
एम्स में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भवन तैयार हो चुका है। इसके शुरू होने से एम्स में क्रिटिकल केयर ब्लॉक आईसीयू, आईसोलेशन बार्ड, हाई डिफेंसिव यूनिट (एचडीयू) वेंटिलेटर के साथ हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। करीब 44.50 करोड़ की लागत से यह ब्लॉक किया गया है।
एम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक प्रो. नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधाएं यहां भी मिल सकेंगी। हाईटेक ट्रॉमा सेंटर, कैंसर संस्थान व नर्सिंग कॉलेज के प्रस्ताव 66 स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृत होने के बाद वित्त विभाग भेजे गए हैं। जल्द ही प्रक्रिया पूरी होते ही भवनों के निर्माण का काम शुरू होगा।