{"_id":"6968080f14d6f4d56908d534","slug":"regular-chanting-of-gayatri-mantra-increases-concentration-dr-deepak-lucknow-news-c-13-lko1096-1559139-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"गायत्री मंत्र का नियमित जप बढ़ाता है एकाग्रता : डॉ. दीपक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गायत्री मंत्र का नियमित जप बढ़ाता है एकाग्रता : डॉ. दीपक
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। गायत्री परिवार की ओर से बुधवार को सरोजनीनगर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. प्रवीण सिंह दीपक ने कहा कि गायत्री मंत्र के नियमित जप से स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, साहस व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भारतीय संस्कृति से जुड़ने, चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ने के लिए कहा। परीक्षा संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ना बेहद जरूरी है। गायत्री परिवार पूरे देश में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिससे उनमें प्रेम, करुणा, सेवा, संवेदना व साहस के भाव विकसित हों।
उन्होंने बताया कि 50 से अधिक विद्यालयों के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों व अध्यापकों ने सहभागिता की। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनिल तिवारी, डॉ. एसएन सचान, सुमित वर्मा, पंकज पटेल आदि थे। संचालन नरेंद्र सक्सेना ने किया।
Trending Videos
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, साहस व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भारतीय संस्कृति से जुड़ने, चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण की दिशा में बढ़ने के लिए कहा। परीक्षा संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ना बेहद जरूरी है। गायत्री परिवार पूरे देश में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिससे उनमें प्रेम, करुणा, सेवा, संवेदना व साहस के भाव विकसित हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 50 से अधिक विद्यालयों के 300 से ज्यादा विद्यार्थियों व अध्यापकों ने सहभागिता की। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनिल तिवारी, डॉ. एसएन सचान, सुमित वर्मा, पंकज पटेल आदि थे। संचालन नरेंद्र सक्सेना ने किया।
