{"_id":"693c1255f39235af6b0522d7","slug":"roadways-bus-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1513283-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बेड़ा 900 बसों का, 400 करेंगी पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बेड़ा 900 बसों का, 400 करेंगी पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र का मामला
आधी बसें रूट पर नहीं होने से बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। 25 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में रोडवेज बसों की ड्यूटी लगाई जाएगी। लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसें लगेंगी, जबकि कुल बेड़ा करीब 900 बसों का है। ऐसे में बसों का संचालन बाधित होने से आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडेगा।
एलडीए की बसंतकुंज योजना में 65 एकड़ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनाया गया है। इसका उद्घाटन कार्यक्रम 25 दिसंबर का होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए रोडवेज बसों को लगाया जाएगा। रोडवेज की 2500 बसों को कार्यक्रम में लगाया जाएगा। जो लखनऊ सहित अलग-अलग परिक्षेत्रों से लगाई जाएंगी। इसमें अकेले लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसों को कार्यक्रम में लगाया जाएगा। खास बात यह है कि लखनऊ परिक्षेत्र के वेडे में करीव 900 बसें हैं। ऐसे में तकरीवन आधी बसें कार्यक्रम में लग जाने से यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। कई रूटों पर बसों का संचालन वाधित होगा। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि डिपो में खड़ी रहने वाली बसों को रूट पर उतारा जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि डिपो में वसें चालकों व मरम्मत के अभाव में खड़ी रहती हैं. ऐसे में वसों का संचालन कैसे होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।।
आधी बसें रूट पर नहीं होने से बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। 25 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में रोडवेज बसों की ड्यूटी लगाई जाएगी। लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसें लगेंगी, जबकि कुल बेड़ा करीब 900 बसों का है। ऐसे में बसों का संचालन बाधित होने से आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडेगा।
एलडीए की बसंतकुंज योजना में 65 एकड़ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनाया गया है। इसका उद्घाटन कार्यक्रम 25 दिसंबर का होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए रोडवेज बसों को लगाया जाएगा। रोडवेज की 2500 बसों को कार्यक्रम में लगाया जाएगा। जो लखनऊ सहित अलग-अलग परिक्षेत्रों से लगाई जाएंगी। इसमें अकेले लखनऊ परिक्षेत्र की 400 बसों को कार्यक्रम में लगाया जाएगा। खास बात यह है कि लखनऊ परिक्षेत्र के वेडे में करीव 900 बसें हैं। ऐसे में तकरीवन आधी बसें कार्यक्रम में लग जाने से यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। कई रूटों पर बसों का संचालन वाधित होगा। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि डिपो में खड़ी रहने वाली बसों को रूट पर उतारा जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि डिपो में वसें चालकों व मरम्मत के अभाव में खड़ी रहती हैं. ऐसे में वसों का संचालन कैसे होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।।
विज्ञापन
विज्ञापन