{"_id":"5d360e7a8ebc3e6cba54b558","slug":"school-van-accident-in-lucknow-narrow-escape-for-students","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूली वैन का स्टियरिंग फेल, बाल-बाल बचे मासूम, हादसे के लिए कम फीस को ठहराया जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्कूली वैन का स्टियरिंग फेल, बाल-बाल बचे मासूम, हादसे के लिए कम फीस को ठहराया जिम्मेदार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Amulya Rastogi
Updated Tue, 23 Jul 2019 01:00 AM IST
विज्ञापन

स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
आशियाना इलाके में स्प्रिंगडेल स्कूल की वैन सोमवार सुबह कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास हादसे का शिकार हो गई। वैन की स्टियरिंग फेल हो गई थी और गेट खुल गया। इसके बाद वैन सड़क किनारे लगे बॉक्स से टकरा गई। प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि हादसे में वैन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को घर पहुंचाया।
बताया गया कि गाड़ी की बाक्स से टक्कर के बाद के जर्जर पल्ले खुल गए। स्थानीय लोगों की मदद की स्कली बच्चों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने जब वैन के कागज देखे तो वे पूरे नहीं थे। साथ ही सरकार की सख्ती के बावजूद स्कूली वैन की फिटनेस का ध्यान नहीं रखा गया था।
घटना स्थल पर स्कूल के पीटी टीचर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हादसे के लिए उन्होंने अभिवावकों को ही जिम्मेदार बता दिया। वहीं वैन मालिक का कहना था कि फीस इतनी कम है कि गाड़ी पर खर्चा नहीं हो पायेगा।

Trending Videos
बताया गया कि गाड़ी की बाक्स से टक्कर के बाद के जर्जर पल्ले खुल गए। स्थानीय लोगों की मदद की स्कली बच्चों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने जब वैन के कागज देखे तो वे पूरे नहीं थे। साथ ही सरकार की सख्ती के बावजूद स्कूली वैन की फिटनेस का ध्यान नहीं रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना स्थल पर स्कूल के पीटी टीचर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हादसे के लिए उन्होंने अभिवावकों को ही जिम्मेदार बता दिया। वहीं वैन मालिक का कहना था कि फीस इतनी कम है कि गाड़ी पर खर्चा नहीं हो पायेगा।