{"_id":"693931753639200ad1098e39","slug":"shravasti-home-guard-dies-after-being-hit-by-a-speeding-vehicle-was-returning-home-from-duty-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shravasti: होमगार्ड की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत, ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shravasti: होमगार्ड की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत, ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे
अमर उजाला नेटवर्क, श्रावस्ती
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:08 PM IST
सार
श्रावस्ती के सोनवा थाने से रात्रिकालीन ड्यूटी कर घर वापस जा रहे एक होमगार्ड को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
कृष्णगोपाल विश्वकर्मा
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सोनवा थाने पर ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे होमगार्ड जवान को बुधवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Trending Videos
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांहरगुन निवासी कृष्णगोपाल विश्वकर्मा (50) होमगार्ड जवान थे और उनकी तैनाती सोनवा थाने पर थी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उनकी रात्रिकालीन ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद बुधवार की सुबह वो वापस घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - संदिग्ध पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने की साजिश नाकाम, देश भर से इस तरह से जुड़ी रहीं कड़ियां; जानिए पूरी कहानी
ये भी पढ़ें - तराई के जिलों में छाई कोहरे की चादर, कई इलाकों में सामान्य से नीचे गया रात का पारा; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस दौरान बहराइच-भिनगा फोरलेन पर मोहरानिया गांव के पास प्रकाश धर्मकांटे के सामने उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कृष्ण गोपाल उछल कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे सोनवा थाना प्रभारी बिशुनदेव पांडेय ने उन्हें एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिनगा भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
कृष्ण गोपाल के मौत की सूचना से उनके घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी शकुंतला देवी, बेटी अंजनी (20), बेटा मोहित(17), रोहित (13), बेटी लक्ष्मी (10) व राधिका (8) को छोड़ गए हैं।