लखनऊ। भगवान झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लखनऊ के सिंधी समाज में भी आक्रोश है। समाज के पदाधिकारियों ने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजकर इस मामले में आरोपी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी अमित बघेल ने सिंधी समाज और हमारे इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह कृत्य धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है। इस कृत्य की सिंधी समाज कड़ी निंदा करता है। सिंधी समाज का भारत की अखंडता, धर्मनिष्ठा और राष्ट्र-निर्माण में अत्यंत गौरवशाली योगदान रहा है। 1947 में देश के विभाजन के उपरांत सिंधी समाज ने अपना सब कुछ खोकर भी शांति, मेहनत और भाईचारे की भावना से भारतीय समाज में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। ऐसे समाज के प्रति इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी न केवल उनकी भावनाओं को आहत करती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। सिंधु सभा के महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष श्याम कृषनानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, कोषाध्यक्ष सतेंद्र भवनानी, सुदाम चंद, पुनीत लालचंदानी, घनश्याम दास, मन्नू तेजवानी ने संयुक्त रूप मांग की है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।