सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   SIR: Provide the information requested in the form...no documents required; learn the latest updates

एसआईआर : फॉर्म में मांगी गई जानकारी देनी है...कोई दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं; जानें नए अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 19 Nov 2025 05:41 PM IST
सार

एसआईआर अभियान के तहत मतदाताओं को केवल फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और वोटर आईडी संबंधी जानकारी भरनी है, किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। बीएलओ घर-घर फॉर्म वितरित कर उन्हें एकत्र करेंगे। फॉर्म की एक कॉपी मतदाता के पास व हस्ताक्षरित रहेगी।

विज्ञापन
SIR: Provide the information requested in the form...no documents required; learn the latest updates
यूपी में एसआईआर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मतदाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मतदाता को सिर्फ एसआईआर फॉर्म भरना होगा। जिसमें व्यक्तिगत व वोटर आईडी कार्ड संबंधी मांगी गई है। इसके अलावा कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं देनी है और न ही कोई दस्तावेज फॉर्म के साथ जमा करना है। फॉर्म जमा करते वक्त ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि उसकी एक कॉपी अपने पास भी रखें।
Trending Videos


चार नवंबर से बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में एसआईआर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। साथ ही जो फॉर्म भरे जा रहे हैं उनको एकत्र भी कर रहे हैं। ये प्रक्रिया चार दिसंबर तक पूरी करनी है। जिसमें प्रत्येक मतदाता को एसआईआर फॉर्म भरना अनिवार्य है। प्रशासन के अफसरों ने बताया कि मतदाताओं को किसी भी भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। किसी भी योग्य व्यक्ति का वोट नहीं कटेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अभियान का मकसद हर एक मतदाता का नाम सूची से जोड़ना है। फॉर्म के साथ कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज नहीं जमा करना है। फार्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर(वैकल्पिक), मोबाइल नंबर, पिता या अभिभावक का नाम, पिता या अभिभावक का एपिक नंबर(यदि उपलब्ध हो), पति या पत्नी का नाम (यदि लागू हो), पति या पत्नी का एपिक नंबर (यदि लागू हो)। फार्म पर पासपोर्ट साइज फोटो भी चस्पा करनी होगी।

बीएलओ की जिम्मेदारी

प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाओं के घर घर जाकर एसआईआर फॉर्म की दो कॉपियां देनी होगी। दोनों कॉपियां मतदाता भरेगा। जिसमें एक कॉपी बीएलओ अपने पास जमा कर लेंगे जबकि दूसरी कॉपी मतदाता के पास रहेगा। फॉर्म की जो कॉपी मतदाता के पास रहेगी उसमें बीएलओ के हस्ताक्षर भी होंगे। जिससे ये सुनिश्चित हो जाएगा कि मतदाता ने एसआईआर फॉर्म भर दिया है। फोटो भी दोनों फॉर्म पर लगेंगी।

इसका रखें विशेष ध्यान

  • फॉर्म में मोबाइल नंबर स्पष्ट लिखें। सुनिश्चित करें कि नंबर गलत न हो।
  • जन्मतिथि व एपिक नंबर की पुष्टि कर लें कि उसमें कोई गलती न हो।
  • आधार नंबर वैकल्पिक है। अनिवार्य नहीं है।
  • फॉर्म की जो कॉपी मतदाता को दी जाए उसे सुरक्षित रखें।


 

इसलिए जरूरी है एसआईआर

  • फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य है। वर्ना सूची से नाम कट सकता है।
  • पूरे देश में आपका नाम सिर्फ एक ही मतदाता सूची में रहेगा।
  • एसआईआर से डुप्लीकेसी और फेक वोटर को हटाया जाएगा।

यह जरूर करें

यदि आप वर्तमान में अपने निवास स्थान से दूर रह रहे हैं, तो अपने बीएलओ से संपर्क करें और फॉर्म प्राप्त करें।

लखनऊ के आंकड़े

कुल मतदाता: 39 लाख 94 हजार 535
कुल बीएलओ: 3789
वितरित किए गए फॉर्म: 99.31 फीसदी
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed