सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Suna hai kya: The resignation caused a stir in the government department

सुना है क्या: इस्तीफे से सरकारी विभाग में मची चखचख और कलरफुल नेता जी का नया पैंतरा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 29 Jan 2026 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार

सुना है क्या में आज पढ़ें यूपी में इस्तीफों को लेकर विभागों में मची चखचख के बारे में। वहीं, एआई के मंथन वाले एक कार्यक्रम में एक टिप्पणी से वीसी साहब चर्चा में आ गए। वहीं, एक नेताजी अपनी वर्तमान पार्टी में अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए खास पैंतरा अपना रहे हैं। पढ़ें, आज की कानाफूसी: 

Suna hai kya: The resignation caused a stir in the government department
सुना है क्या/suna hai kya - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी में इन दिनों इस्तीफों की बड़ी चर्चा है ऐसे में दोनों ही मामलों में एक ही तरह का मानक अपनाए जाने की चर्चा चल रही है। हालांकि, इससे विभागों में चखचख मची हुई है। वहीं, एआई को लेकर एक वीसी भी चर्चा में आ गए। प्रदेश के एक कलरफुल नेताजी अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए नया पैंतरा इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ें, आज की कानाफूसी: 

Trending Videos


बचाएं या निपटाएं.. बनी गले की फांस

इस्तीफे का विशुद्ध राजनीतिकरण होने के बाद न केवल राजस्व वाले विभाग बल्कि पूरे सरकारी महकमे में चखचख मची है। इस मामले में खुलकर धड़ेबंदी हो गई है। एक पक्ष कह रहा है कि जब मीडिया में इस्तीफे की घोषणा को सरकारी सेवा नियमों का उल्लंघन बताकर एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया तो दूसरे को क्यों खुल्ला छोड़ दिया गया। सरकारी महकमों के गलियारों में ये भी हवा खूब चल रही है कि दूसरे की मान मनौव्वल करने के लिए दो वरिष्ठ अधिकारी खुद चलकर घर पहुंचे। बहरहाल इतना तय है कि ये मामला केवल इस्तीफे तक सीमित नहीं रह गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एआई भी नहीं पढ़ पाएगा बड़े वीसी का दिमाग
प्रदेश में इस समय राज्य विश्वविद्यालयों का जमावड़ा है। जमावड़ा अत्याधुनिक तकनीकी और मुद्दों से जुड़ा है तो यह ज्यादा गंभीर हो जाता है। किंतु गुरु जी तो गुरु जी हैं, कहीं भी अवसर तलाश लेते हैं। मंच पर एक राष्ट्रीय संस्थान के विशेषज्ञ ने एक कुलपति के दिमाग की चर्चा उदाहरण के रूप में दी तो पीछे बैठे गुरु जी ने चुटकी ली। कहा कि बड़े कुलपति के दिमाग को कई एआई टूल भी नहीं पढ़ पाएंगे। सभी इस पर काफी देर तक मुस्कुराते रह गए।

कलरफुल नेताजी की अफवाह
कलरफुल नेताजी अफवाह फैलवा रहे हैं कि वह पाला बदलने की फिराक में हैं। उनके लोगों ने विपक्ष के कुछ नेताओं से संपर्क भी किया है। मामला जब भैयाजी तक पहुंचा तो उन्होंने ऐसी डांट लगाई कि पैरवी करने वाले विपक्ष के नेता बगलें झांकने लगे। भैयाजी ने समझाया कि कलरफुल नेताजी के पैंतरों को वह अच्छी तरह समझते हैं। वह इधर आना नहीं चाहते बल्कि पाला बदलने की अफवाह फैलाकर जहां हैं वहां सौदेबाजी क्षमता बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए क्षमता बढ़ाने का यह मौका कलरफुल नेताजी को तो वह देने से रहे।

आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी या समाचार हो तो 8859108085 पर व्हाट्सएप करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed