सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Suna Hai Kya: When Kodin Bhaiya's helpers turned their backs, something strange is going on in this departmen

सुना है क्या: कोडीन भैया के मददगारों ने मुंह फेरा तो इस विभाग में गजब खेला चल रहा... पढ़ें नई कानाफूसी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 18 Dec 2025 09:58 AM IST
सार

यूपी में जहरीला सिरप कांड नये-नये गुल खिला रहा है। हाल ये है कि कोडीन भैया एकांतवास में चले गए हैं। वहीं, एक विभाग में अधिकारी गजब खेला कर रहे हैं। पढ़ें नई कानाफूसी...

विज्ञापन
Suna Hai Kya: When Kodin Bhaiya's helpers turned their backs, something strange is going on in this departmen
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी में जहरीला सिरप कांड ऐसा गुल खिला रहा है कि हर कोई बस खुद को बचाने की भरसक कोशिश में लगा हुआ है। वहीं, बड़े-बड़े कारोबारी भी मामले में पड़ने से कन्नी काट रहे हैं। जिनका कभी जलवा रहा करता था वो नेता जी भी एकांतवास में चले गए हैं। वहीं, सियासी गलियारों में नेता जी की अचानक दुकान ऊंची हो गई तो साफ-सुथरे पर्यावरण विभाग में गजब खेल हो रहे हैं। पढ़ें, आज की कानाफूसी: 
Trending Videos


कोडीन भैया के मददगारों ने मुंह फेरा

अंडरवर्ल्ड में माफिया और रियल एस्टेट कारोबारियों की जुगलबंदी नई नहीं है। एकदूसरे की गाहे-बेगाहे मदद करते रहते हैं। अपने संपर्कों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटते हैं लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ गया है। कुछ समय से चर्चा में आए कोडीन भैया ने दिल्ली मैनेज करने के लिए अपने रियल एस्टेट कारोबारी दोस्त की मदद मांगी लेकिन उसने भी मुंह फेर लिया। पहले ही महाराष्ट्र के एक सियासी घराने के साथ काली कमाई की जांच की आंच का सामना कर रहा कारोबारी इस बार कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। सुना है कि वहां से भी निराशा हाथ लगने पर कोडीन भैया एकांतवास में चले गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


नेता जी की ऊंची हुई दुकान
भगवा दल के नए मुखिया ने अपने चुनाव वाले कार्यक्रम में मंच से एक नेताजी का नाम क्या लिया, उनका मार्केट हाई हो गया है। वैसे तो नेताजी पहले से ही संगठन में पार्टी और सरकार की ब्रांडिग टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनकी पूछ उतनी नहीं थी, जितनी अब हो गई है। जब से मुखिया ने मंच से उनके नाम का जिक्र किया है, तभी से तमाम लोग नेता जी की परिक्रमा में जुटे हैं। खासतौर से जो लोग पहले नेता जी को देखकर मुंह मोड़ लेते थे वही अब उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की माला जप रहे हैं।

फाइल की उल्टी दौड़
साफ-सुथरे पर्यावरण की जिम्मेदारी निभा रहे विभाग में तबादले के लिहाज से पूरा सीजन जीरो हो गया। दरअसल, जिनका काम नहीं बन रहा था, उन्होंने खबर फैला दी कि तबादलों के लिए उगाही चल रही है। मामला ऊपर तक पहुंचा तो फाइल पर चुप्पी साध ली गई। तब से जिस रास्ते फाइल ऊपर जाती है, उसी रास्ते वापस आ जा रही है। बताते हैं कि यह सिलसिला अगले साल ट्रांसफर सीजन तक चलने वाला है।

आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी या समाचार हो तो 8859108085 पर व्हाट्सएप करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed