{"_id":"6953cb32b96b3064fa032d44","slug":"surgery-news-lucknow-news-c-13-1-lko1070-1538085-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 20 वर्षीय छात्रा को पैंक्रियाज में था कैंसर, रोबोट से हुई सर्जरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 20 वर्षीय छात्रा को पैंक्रियाज में था कैंसर, रोबोट से हुई सर्जरी
विज्ञापन
20 वर्षीय छात्रा को पैंक्रियाज में था कैंसर, रोबोट से हुई सर्जरी
विज्ञापन
कॉलेज जा रही एक 20 वर्षीय छात्रा के पैंक्रियाज में कैंसर की समस्या हो गई। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने रोबोट के माध्यम से सर्जरी करके उसे कैंसर से राहत दिलाई है।
सर्जरी करने वाले डॉ. अजय यादव ने बताया कि छात्रा छह महीने से कमजोरी, पेट में दर्द, पेट फूलने और पेट के आकार में सूजन जैसी परेशानियों से जूझ रही थी। लक्षण बढ़ने पर परिवार ने उसे अस्पताल में दिखाया। जांच करने पर पैंक्रियाज में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा आकार का एक बहुत बड़ा स्यूडोपैपिलरी ट्यूमर पाया गया। यह एक जटिल स्थिति है, जो आमतौर पर 1 से 2 सेमी के छोटे आकार में ही सामने आती है। ट्यूमर के बड़े आकार और भविष्य में उससे होने वाली परेशानियों की आशंका देखते हुए तुरंत सर्जरी की सलाह दी गई। करीब छह घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाला गया। सर्जरी सफल होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मरीज में थी खून की कमी
युवती में खून की कमी थी, इसके बावजूद उसे खून नहीं चढ़ाना पड़ा। रोबोट की वजह से छोटे चीरे से ही सर्जरी हो गई। इस वजह से खून का कम नुकसान हुआ।
Trending Videos
सर्जरी करने वाले डॉ. अजय यादव ने बताया कि छात्रा छह महीने से कमजोरी, पेट में दर्द, पेट फूलने और पेट के आकार में सूजन जैसी परेशानियों से जूझ रही थी। लक्षण बढ़ने पर परिवार ने उसे अस्पताल में दिखाया। जांच करने पर पैंक्रियाज में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा आकार का एक बहुत बड़ा स्यूडोपैपिलरी ट्यूमर पाया गया। यह एक जटिल स्थिति है, जो आमतौर पर 1 से 2 सेमी के छोटे आकार में ही सामने आती है। ट्यूमर के बड़े आकार और भविष्य में उससे होने वाली परेशानियों की आशंका देखते हुए तुरंत सर्जरी की सलाह दी गई। करीब छह घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाला गया। सर्जरी सफल होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीज में थी खून की कमी
युवती में खून की कमी थी, इसके बावजूद उसे खून नहीं चढ़ाना पड़ा। रोबोट की वजह से छोटे चीरे से ही सर्जरी हो गई। इस वजह से खून का कम नुकसान हुआ।
