देसी विदेशी शटलरों का लगेगा जमावड़ा: सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप 25 नवंबर से, दो करोड़ 12 लाख दांव पर
लखनऊ की प्रतिष्ठित सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर महीने में होगा। प्रतियोगिता में दो लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 12 लाख रुपये) दांव पर होंगे।
विस्तार
लखनऊ शहर की प्रतिष्ठित सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। 25 से 30 नवंबर तक यूपी बैडमिंटन अकादमी में होने वाली प्रतियोगिता में देसी विदेशी शटलरों का जमावड़ा लगेगा।
गत वर्ष की तुलना में चैंपियनशिप की कुल इनाम की धनराशि को दो लाख दस हजार अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर दो लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर (दो करोड़ 12 लाख रुपये) किया गया है। बढ़ी हुई धनराशि के चलते इस प्रतियोगिता का स्तर बढ़ने की आस जगी है। हालांकि महिला एकल में गत विजेता और ओलंपिक रजत पदक विजेता स्टार पीवी सिंधू के प्रतियोगिता से हटने से भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें - राम मंदिर के लिए भक्त्तों ने दान किए तीन हजार करोड़ रुपये, ध्वजारोहण समारोह में किए जाएंगे आमंत्रित
ये भी पढ़ें - मुस्लिम वोट बैंक साधेंगी मायावती, प्रदेश भर में मुस्लिम समाज भाईचारा कमेटी की बैठक करेगी बसपा
साथ ही गत विजेता लक्ष्य सेन का भाग न लेना भी भारतीय संभावनाओं की नजर से निराशाजनक है। बावजूद इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टार खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलन मोदी बैडमिंटन का सबसे बड़ा चेहरा होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय चेहरों की बात की जाए तो पुरुष वर्ग में एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, प्रियांशु रजावत के अलावा महिला युगल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद खिताब की तलाश में उतरेंगी। इसके अलावा अश्वनी पोनप्पा भी अपनी जोड़ीदार अदिति के साथ महिला युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगी। छह दिवसीय आयोजन के दौरान प्रशंसकों की मौजूदगी में भारतीय शटलर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगे। प्रतियोगिता में मेजबान भारत के अलावा ताइपे, हांगकांग, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, जापान, मलयेशिया, द. कोरिया आदि से शटलर भाग ले रहे हैं।
श्रुति यूपी का सबसे बड़ा चेहरा
सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ की स्टार शटलर श्रुति मिश्रा सबसे बड़ा चेहरा होंगी। वह मिश्रित युगल में आयुष अग्रवाल के साथ भारत की चुनौती पेश करेंगी, जबकि महिला युगल में वे अपनी जोड़ीदार प्रिया के साथ वरीय खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में यूपी की सोनाली सिंह अपनी जोड़ीदार दीपशिखा के साथ महिला युगल के मुख्य ड्रॉ का हिस्सा बनेंगी, जबकि तनीषा सिंह महिला युगल के क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेंगी। इसके अलावा यूपी के अर्श मोहम्मद और आयुष अग्रवाल पुरुष युगल के क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेंगे।
यह रहेगा प्रतियोगिता का स्वरूप
25 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित प्रतियोगिता में पुरुष और महिला एकल का ड्रॉ 64-64 खिलाड़ियों का होगा। इसके अलावा पुरुष, महिला युगल के अलावा मिश्रित युगल में 32-32 जोड़ियां खिताब के लिए जोर आजमाइश करती दिखेंगी। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर प्रतियोगिता से नाम वापस लेने की तिथि है। इसके बाद मुख्य ड्रॉ की असली तस्वीर सामने आएगी। प्रतियोगिता का क्वालीफाइंग राउंड 25 को खेला जाएगा और इसी दिन शाम को मुख्य ड्रॉ के मुकाबले भी शुरू हो जाएंगे। मुकाबले में भारतीय शटलरों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश भर के शटलरों को बुलाने की योजना है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन का अनुभव हासिल करके अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकें।
यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास का कहना है कि सैयद मोदी बैडमिंटन के स्तर को बढ़ाने के लिए हमारी ओर से हरंसभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीते साल की 6 तुलना में इस बार इनामी धनराशि भी बढ़ाई गई है, जिससे हमें बेहतर प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है। यूपी बैडमिंटन अकादमी को मोदी बैडमिंटन के लिए तैयार कर लिया गया है। उम्मीद है मोदी बैडमिंटन का यह सत्र शानदार रहेगा।