{"_id":"68c72baebe282e75b1078a45","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-in-the-courtyard-lucknow-news-c-13-knp1050-1384070-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: आंगन में लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: आंगन में लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 15 Sep 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नगराम। खवास खेड़ा गांव में रविवार को कुलदीप (24) का शव मकान के आंगन में जंगले के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कुलदीप के बड़े भाई मोनू यादव ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करता था। वह शनिवार रात में खाना खाकर करीब दस बजे सड़क के करीब दूसरे मकान में सोने चला गया था। परिवार के अन्य लोग गांव के अंदर वाले मकान में सो रहे थे। सुबह दस बजे तक घर न आने पर उसकी तलाश की गई। दरवाजा अंदर से बंद था। शटर में बाहर से दूसरी चाभी लगाकर जब खोला गया तो उसका शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। आनन-फानन उसे उतारकर सीएचसी नगराम ले गए, जहां कोई डॉक्टर ने होने से मोहनलालगंज सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामनरेश की मृत्यु कुछ समय पहले हो गई थी। मृतक दो भाई में छोटा व अविवाहित था। ग्रामीणों के अनुसार वह नशे का लती था। भाई मोनू का कहना है कि कुलदीप रात में मां से 1200 रुपये मांग कर ले गया था। रुपये व उसका मोबाइल फोन गायब है।

Trending Videos
कुलदीप के बड़े भाई मोनू यादव ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करता था। वह शनिवार रात में खाना खाकर करीब दस बजे सड़क के करीब दूसरे मकान में सोने चला गया था। परिवार के अन्य लोग गांव के अंदर वाले मकान में सो रहे थे। सुबह दस बजे तक घर न आने पर उसकी तलाश की गई। दरवाजा अंदर से बंद था। शटर में बाहर से दूसरी चाभी लगाकर जब खोला गया तो उसका शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। आनन-फानन उसे उतारकर सीएचसी नगराम ले गए, जहां कोई डॉक्टर ने होने से मोहनलालगंज सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामनरेश की मृत्यु कुछ समय पहले हो गई थी। मृतक दो भाई में छोटा व अविवाहित था। ग्रामीणों के अनुसार वह नशे का लती था। भाई मोनू का कहना है कि कुलदीप रात में मां से 1200 रुपये मांग कर ले गया था। रुपये व उसका मोबाइल फोन गायब है।