लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोधी राजपूत समाज का इतिहास शौर्य, स्वाभिमान, त्याग और राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ है। समाज के तमाम वीरों ने देश को एकजुट करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। मौका था सीएमएस गोमतीनगर में आयोजित अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के पहले स्थापना दिवस समारोह का।
मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत के इतिहास में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी का नाम हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। पद व सत्ता की परवाह किए बगैर राम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल होकर कहा था कि...सत्ता जाएगी तो जाए लेकिन मैं अपने राम से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कभी भी समाज को बांटने की राजनीति नहीं की। राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नेतृत्व की सोच बदली है। 2014 के पहले लोधी राजपूत समाज संघर्ष कर रहा था। उसके बाद उनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया।
कार्यक्रम में सांसद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डाॅ. सच्चिदानंदहरि साक्षी महाराज, राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह राजू भैय्या, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, मंत्री मनोहर लाल पंत, सांसद मुकेश राजपूत, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक कैलाश सिंह राजपूत, विधायक गरौठा, जवाहर सिंह राजपूत मुख्यरूप से मौजूद रहे।

दीप प्रज्ज्वलन करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य -स्रोत:आयोजक

दीप प्रज्ज्वलन करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य -स्रोत:आयोजक