{"_id":"62f78b99303007264b064e5f","slug":"threat-to-kill-cm-yogi-adityanath-and-bjp-kisan-morcha-leader","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: योगी और भाजपा किसान मोर्चा के नेता को जान से मारने की धमकी, पत्र में लिखा- 15 दिन में रिजल्ट देखोगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: योगी और भाजपा किसान मोर्चा के नेता को जान से मारने की धमकी, पत्र में लिखा- 15 दिन में रिजल्ट देखोगे
संवाद न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 13 Aug 2022 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
एक बैग में मिले पत्र में भाजपा किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
आलमबाग इलाके में रहने वाले भारतीय किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के घर के बाहर बृहस्पतिवार रात में एक बैग पड़ा मिला। बैग में एक पत्र मिला है जिसमें उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। देवेंद्र की तहरीर पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पत्र में पीआईएल दाखिल करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र किसी सलमान सिद्दीकी ने भेजा है। उस पत्र में लिखा है कि तुझे कितनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी नहीं मान रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीआईएल की वजह से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। इतनी बार समझाया लेकिन तुम मान नहीं रहे हो। योगी के कहने पर पीआईएल की वजह से हम लोगों के सारे स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं। अब तू देख तेरा क्या हाल होता है। इंतजार करो अगले 15 दिन के अंदर तुझे रिजल्ट देखने को मिलेगा। तुम लोगों ने जितना हमारे रहनुमा जनाब असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को रुलाया है। उनकी एक-एक आंसू का बदला लेंगे।
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग धनंजय सिंह के मुताबिक, पीड़ित देवेंद्र तिवारी की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है।