सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: 11 Chhath Puja special trains will run from today, berths will be easily available; confirmed seats will n

यूपी: आज से चलेंगी 11 छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, आसानी से मिल जाएगी बर्थ; दिल्ली के लिए अब होगी आसानी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 27 Oct 2025 07:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Chhath Puja trains: यूपी में त्योहार बनाने आए लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई का सफर अब आसान होने जा रहा है। ट्रेनों में चलने वाली भीड़ अब कम दिखेगी। 

UP: 11 Chhath Puja special trains will run from today, berths will be easily available; confirmed seats will n
ट्रेनों में दिख रही है भारी भीड़। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से 11 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों की राह आसान होगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, छठ पर्व पर भीड़ प्रबंधन के अंतर्गत यात्रियों की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।


ये ट्रेनें आज से चलेंगी
09112 गोरखपुर-वड़ोदरा पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 5 बजे।
05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल गोमतीनगर से सुबह 09:40 बजे।
04607 छपरा-अमृतसर पूजा स्पेशल छपरा से दोपहर 12:00 बजे।
03048 गोरखपुर-हावड़ा पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे।
09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस पूजा स्पेशल बढ़नी से दोपहर 1:30 बजे।
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे।
05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल बहराइच से दोपहर 2:30 बजे।
03678 गोरखपुर-धनबाद पूजा स्पेशल गोरखपुर से अपराह्न 3:30 बजे।
01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 5:30 बजे।
05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल छपरा से रात 10:00 बजे।

अब थमेगी ट्रेनों में भीड़, मिलेंगी कन्फर्म सीटें, 887 तक खाली

दीपावली, भैया दूज व छठ पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर रविवार को भी भीड़ उमड़ी। बोगियां ठसाठस रहीं। लेकिन सोमवार से भीड़ का दौर थमना शुरू हो जाएगा। दो-तीन दिन बाद से दिल्ली की ट्रेनों में चेयरकार श्रेणी में कन्फर्म सीटें मिल रही हैं। लेकिन मुंबई की गाड़ियों में अभी भी वेटिंग है।

यात्रियों के लिए कुछ राहत की खबर है। पिछले लंबे समय से दिल्ली व मुंबई की गाड़ियों में कन्फर्म सीटों की मारामारी चल रही थी। एक्स्ट्रा फेयर टिकट ईएफटी कटवाकर यात्रियों को सफर करना पड़ रहा था। लेकिन अब भीड़ कुछ कम होनी शुरू हो जाएगी। हालांकि रविवार को चारबाग, लखनऊ जंक्शन व अन्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ रही। अगले दो से तीन दिन अभी कुछ भीड़ रहेगी, उसके बाद ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलेंगे। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में शुक्रवार व शनिवार को 111, 19 सीटें खाली हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में बृहस्पतिवार को 397, शुक्रवार को 636 व शनिवार को 264 सीटें रिक्त हैं। शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को क्रमशः 32, 228 सीटें खाली हैं। डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में मंगलवार को 74, बृहस्पतिवार को 789 व शुक्रवार को 887 सीटें खाली हैं। हालांकि लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनों में अगले हफ्ते भी वेटिंग रहेगी।

मुंबई के लिए लंबी वेटिंग
दूसरी ओर लखनऊ से मुंबई जाने वाली गोरखपुर पनवेल की स्लीपर, थर्ड एसी में पूरे हफ्ते वेटिंग 89 व 60 के बीच है। पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर व थर्ड एसी में 81 व 65 तक वेटिंग है। कुशीनगर एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल ट्रेनों एवं अवध एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग परेशानी का सबब बनेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed