यूपी: बसपा में फिर पैर जमा रहे हैं आकाश आनंद, तीन राज्यों में बढ़ाई सक्रियता; जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
Akash Anand active again: कुछ समय तक वनवास झेलने के बाद आकाश आनंद यूपी सहित कई राज्यों में एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। उनकी लगातार रैलियों की डिमांड आ रही है।

विस्तार
बहुजन समाज पार्टी में वापसी और चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने के बाद आकाश आनंद ने अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। बिहार की राजधानी पटना में छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह आगामी 27 जुलाई को जालंधर (पंजाब) और जम्मू-कश्मीर के पार्टी संगठन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके जरिये वह दोनों राज्यों में अपनी सियासी पकड़ को मजबूत करेंगे।

आकाश आनंद की वापसी के बाद उन्हें बिहार चुनाव की कमान सौंपी गई है। बिहार में उनकी रैलियों की लगातार मांग हो रही है। बसपा प्रमुख मायावती की मंजूरी मिलने के बाद कार्यक्रम तय किया जाएगा। दरअसल, आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए जाने के बाद उनके सक्रिय नहीं होने को लेकर तमाम सवाल उठने लगे थे।
कार्रवाई का सामना करना पड़ा था
आकाश की सक्रियता केवल मायावती के बयानों को दोहराने तक सीमित होती जा रही थी। अब आकाश ने यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर बाकी राज्यों में पाटी संगठन को मजबूत करने की कवायद फिर शुरू की है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में आकाश ने कई राज्यों में कैडर कैंप समेत तमाम कार्यक्रमों को आयोजित कर खासी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान सीतापुर में दिए गए एक भड़काऊ भाषण के बाद उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। वहीं हरियाणा और दिल्ली चुनाव में आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ के मनमाने रवैये के बाद बसपा सुप्रीमो ने दोनों को पार्टी से बाहर कर दिया था।