सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Akhilesh and Keshav Maurya were seen joking together, a photo went viral; they were seen together at Patna

यूपी: आपस में हंसी-मजाक करते दिखे अखिलेश और केशव मौर्य, वायरल हुई तस्वीर; पटना एयरपोर्ट पर दोनों थे साथ

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 05 Nov 2025 09:35 AM IST
सार

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव मौर्य पटना एयरपोर्ट पर एक साथ दिखे। इंटरनेट पर यह तस्वीर वायरल हुई। 

विज्ञापन
UP: Akhilesh and Keshav Maurya were seen joking together, a photo went viral; they were seen together at Patna
एयरपोर्ट पर मिले अखिलेश और केशव। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्य की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। पटना एयरपोर्ट की इस तस्वीर में दोनों नेताओं को हंसते-मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। यह दोनों नेता बिहार चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे हुए थे। राजनीतिक सौहार्द से भरी इस तस्वीर के आने पर इस पर वाह-वाही हो रही है। मालूम हो कि यह दोनों नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। 

Trending Videos

चारा खाने वाले मौका मिलने पर गरीबों का राशन खा जाएंगे : योगी

UP: Akhilesh and Keshav Maurya were seen joking together, a photo went viral; they were seen together at Patna
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन रोड शो और जनसभाएं कर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। कहा, यह चुनाव बिहार को आगे बढ़ाने और अपराध-भ्रष्टाचार के अंधकार को मिटाने वाला है। जो पशुओं का चारा खा गए, वे अब मौका मिलने पर गरीबों का राशन भी खा जाएंगे। बिहार में वर्ष 1990 से 2005 तक अपराधी राज करते थे। अधिकारी डरते थे। जनता पलायन करती थी। बिहार अब लालटेन की धुंधली रोशनी से निकलकर विकास की उजली रोशनी की ओर बढ़ चुका है।

योगी ने राजद व कांग्रेस गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबों के हक पर डकैती डालने वाला, पशुओं का चारा डकारने वाले ये लोग कभी बिहार का हित नहीं कर सकते। इन्होंने बिहार को जंगलराज की ओर धकेला। अपहरण उद्योग चलाया। दंगे भड़काए, नरसंहार करवाए। अब माफिया को गले लगाते हैं। राम द्रोही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राम हुए ही नहीं। आरजेडी ने राम रथ रोका, सपा ने राम भक्तों पर गोली चलाई। यूपी की जनता ने जिन लोगों को बार-बार खारिज किया है, वे आज बिहार में आकर कहते हैं कि नाम बदला जा रहा है। अब मोहिउद्दीननगर का नाम अब मोहन नगर करने की दिशा में आगे बढ़ जाइए। ऐसा कार्य कर दीजिए कि गुलामी के अंश समाप्त हो जाएं। हमने फैजाबाद को अयोध्या किया है और इलाहाबाद को प्रयागराज भी कर दिया। उन्होंने लखीसराय से एनडीए प्रत्याशी व बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में भी जनसभा की।

जनसभा में कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। आज जहां एनडीए है, वहां सुशासन और विकास है। जंगल राज और गुंडाराज आरजेडी और कांग्रेस की खानदानी पहचान है। बिहार ने भगवान बुद्ध, महावीर और जयप्रकाश नारायण जैसी विभूतियां दीं, लेकिन जिन लोगों ने इस धरती को लालटेन युग में झोंक दिया, वे अब फिर से सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा के साथ अमीर, इंडिया गठबंधन के साथ गरीब : अखिलेश

UP: Akhilesh and Keshav Maurya were seen joking together, a photo went viral; they were seen together at Patna
अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में दिनारा व ओबरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं कीं। कहा, अमीर व उद्योगपति भाजपा के साथ खड़े है। जबकि गरीब, किसान, नौजवान व महिलाएं इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है। नफरत फैलाकर सामाजिक सद्भाव खराब कर रही है। बिहार को भाजपा के भ्रष्टाचार के पैसों के बंडलराज से बचाना है। भाजपा सरकार में देश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबसे तेजस्वी यादव ने हर घर युवाओं को नौकरी देने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, माताओं-बहनों को 2500 रुपये हर माह देने की घोषणा की है, तब से भाजपा घबराई है।

उन्होंने कहा कि भाजपाई भ्रष्टाचार के पैसे से सोना खरीद रहे है। इसीलिए सोना महंगा हो गया है। बिहार में राजद की जीत सामाजिक-न्याय और संविधान की जीत होगी। लोकतंत्र, सौहार्द और भाईचारे की जीत होगी। नीतीश कुमार को लेकर अखिलेश ने कहा कि उन्हें अब कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाला है। वे भाजपा के सिर्फ चुनावी दूल्हा हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed