यूपी: अखिलेश बोले पीडीए के हक और आरक्षण को छीन रही है भाजपा, मतदाता सूची का सत्यापन कराएगी सपा
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार लगातार पीडीए के हक और आरक्षण को छीन रही है।

विस्तार

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी खुलेआम घटनाएं कर रहे हैं। प्रदेश में ‘सत्ता सजातीय’ और पुलिस का गठजोड़ साजिश रचकर ‘जाति’ देखकर हत्या करवा रहा है। इसके लिए सुरक्षा हटाने तक का षड्यंत्र किया जाता है। सत्ताधारियों को लग रहा है कि जब तक उनकी सरकार है, तब तक न तो कोई जांच होगी और न ही कोई पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री क्यों नहीं स्वीकार कर लेते हैं कि प्रदेश की बागडोर अपराधियों के हाथ में चली गई है। इस सरकार ने पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल कर अपराधियों को संरक्षण दिया। किसान के गेहूं की सरकारी खरीद नहीं हो रही है। इस अवसर पर सांसद आरके चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, आजमगढ़ के विधायक आलम बदी और संग्राम यादव आदि उपस्थित रहे।
मतदाता सूची के नामों का सत्यापन कराएगी सपा
सपा मतदाता सूची के नामों का सत्यापन कराएगी। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने इस बाबत सभी जिलाध्यक्षों , महानगर अध्यक्षों और वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र का हवाला दिया है, जिसके आधार पर आयोग ने मतदाता सूची में जोड़े एवं काटे गए नामों, संशोधनों, कागजातों का निरीक्षण और उनकी प्रमाणित प्रति हासिल करने का आदेश दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों निर्देश दिया है कि वह अपनी विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज एक-एक नाम का सत्यापन करवा लें, यदि गलत नाम दर्ज हो गया है अथवा गलत तरीके से नाम काट दिया गया है, तो निरीक्षण के बाद प्रमाणित प्रतिलिपि हासिल कर मंडलायुक्त और डीएम से लिखित शिकायत करें। इसकी प्रति पार्टी कार्यालय को भी उपलब्ध कराएं।