UP Weather: यूपी के कई जिलों में आज बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 11 सितंबर से भारी बरसात का जारी हुआ पूर्वानुमान
UP Weather Today Rain Update in Hindi: यूपी के कई जिलों में आज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर 11 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

विस्तार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा दोबारा उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी।
यहां है गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर व आसपास के इलाकों में।
उम्मीद से ज्यादा बरसे बादल, तापमान गिरा
राजधानी में सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही रिमझिम बारिश का दाैर शुरू हो हुआ। दोपहर तक चली इस बारिश से शहर की कई सड़कों और मोहल्लों में जलभराव हो गया। बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में घंटों जाम लगा रहा। खास बात ये रही कि मौसम विभाग ने छिटपुट बूंदाबांदी के आसार ही जताया था, लेकिन सोमवार को बादलों ने अच्छी खासी बारिश की जो दोपहर तक चली। बारिश थमने के बाद भी आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। इससे दिन के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और माैसम सुहाना रहा।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार को भी लखनऊ में हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है। इसके बाद उमस भरी गर्मी का दाैर शुरू होगा। बुधवार से अगले तीन दिन माैसम के शुष्क रहने के आसार हैं। सोमवार को शाम 5:30 बजे तक लखनऊ में 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 2.7 डिगी की गिरावट के साथ 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।