{"_id":"68ebaa6bbcdab93d6e076efd","slug":"up-as-the-rainy-season-ends-the-state-is-experiencing-a-chill-with-temperatures-expected-to-drop-after-diw-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बारिश का दौर खत्म होते ही प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, दिवाली के बाद गिरेगा पारा; बर्फबारी से पड़ा ये प्रभाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बारिश का दौर खत्म होते ही प्रदेश में बढ़ने लगी ठंड, दिवाली के बाद गिरेगा पारा; बर्फबारी से पड़ा ये प्रभाव
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 12 Oct 2025 09:03 PM IST
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम बदल गया है। मानसून के विदा होने के बाद अब सुबह और शाम मौसम में सर्दी घुलने लगी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किए हैं।
विज्ञापन
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से बदलेगा यूपी का मौसम।
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बारिश का दाैर थमते ही शरद ऋतु ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। माैसम विभाग के मुताबिक सोमवार को समूचे उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। इसके बाद 17 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा। साथ ही पछुआ हवाओं के चलते सुबह और शाम को हल्की ठंड बनी रहेगी। दिवाली तक ठंड में और इजाफा होगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि निचले क्षोभमंडल में व्याप्त शुष्क पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के असर से फिलहाल पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन न होने, जबकि न्यूनतम तापमान में कुछ स्थानों पर थोड़ी और गिरावट होने के आसार हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में तापमान अभी सामान्य है, इसमें बहुत ज्यादा परिवर्तन के संकेत नहीं हैं।