सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Ayodhya and Prayagraj top stamp theft cases, with more thefts in smaller cities than in larger ones; over

UP: स्टांप चोरी के मामले में अयोध्या और प्रयागराज टॉप पर, बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में ज्यादा चोरी

अभिषेक गुप्ता, अमर उजाला लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 20 Nov 2025 08:12 AM IST
सार

Stamp Theft: यूपी में स्टांप चोरी के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। खास बात यह है कि बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में स्टांप चोरी के मामले ज्यादा हैं। 

विज्ञापन
UP: Ayodhya and Prayagraj top stamp theft cases, with more thefts in smaller cities than in larger ones; over
यूपी में स्टांप चोरी का मामला। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 बड़े शहरों की तुलना में छोटे जिले स्टांप चोरी में बहुत आगे हैं। इस सूची में छोटे जिलों में अयोध्या और महानगरों में प्रयागराज शीर्ष पर है। नोएडा, लखनऊ, आगरा, कानपुर और मेरठ जैसे बड़े शहर इनसे काफी पीछे हैं। यह स्थिति बताती है कि जमीनों की खरीद-फरोख्त के विवाद अब छोटे जिलों तक फैलते जा रहे हैं। राममंदिर निर्माण और बढ़ती जमीन कीमतों ने अयोध्या को इस कड़ी में सबसे चर्चित केंद्र बना दिया है।

Trending Videos


प्रदेश भर में स्टांप चोरी के कुल 53816 मामले हैं। इनमें से 51922 मामलों का अब तक निस्तारण नहीं हुआ है। स्टांप चोरी से संबंधित प्रयागराज में 3175 तो अयोध्या में 3077 मामले हैं। अयोध्या व अन्य छोटे जिलों में जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। रजिस्ट्रियों में कथित रूप से कम कीमत दिखाकर स्टांप ड्यूटी बचाने के प्रयासों में इजाफा हुआ है। अयोध्या के आसपास के अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी और अंबेडकरनगर जिलों में भी मामले बढ़े हैं। सबसे अधिक दबाव अयोध्या पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रयागराज इस मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में जमीन की कीमतें बढ़ने और बड़े पैमाने पर हो रही खरीद-फरोख्त ने स्टांप चोरी के मामलों को बढ़ावा दिया है। प्रयागराज में भूमि विवाद, पुराने बंटवारे और समाजसेवी संस्थाओं की जमीनों से जुड़े सौदों में अनियमितताएं पहले से ही चर्चा में हैं। अब इनमें स्टांप चोरी के मामले और अधिक जुड़ते जा रहे हैं। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, आगरा और कानपुर जैसे महानगरों में जमीनों की कीमतें बहुत अधिक हैं, लेकिन यहां स्टांप चोरी के मामले अयोध्या और प्रयागराज की तुलना में कम है।

बुंदेलखंड में स्टांप चोरी के केस सबसे कम

स्टांप एवं निबंधन विभाग के मुताबिक बड़े शहरों में राजस्व व उप निबंधन विभाग की निगरानी व्यवस्था अपेक्षाकृत मजबूत है। साथ ही डिजिटल रजिस्ट्री और सर्किल रेट में नियमित संशोधन के कारण स्टांप चोरी की गुंजाइश भी कम हुई है। इसके मुकाबले अयोध्या और प्रयागराज में अचानक बढ़े रियल एस्टेट कारोबार के चलते अनियमितताओं के मामले बढ़े हैं। दूसरी तरफ बुंदेलखंड में जमीन सस्ती होने से स्टांप चोरी के वाद सबसे कम हैं। चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर में मात्र 657 केस दर्ज हैं।

महानगरों में स्टांप चोरी के मामले

प्रयागराज 3175
लखनऊ 1793
गाजियाबाद 1610
मेरठ 1611
नोएडा 1293
आगरा 1049
कानपुर नगर 977
गोरखपुर 1613
वाराणसी 1324
छोटे जिलों की स्थिति
अयोध्या 3077
जौनपुर 2107
गोंडा 1470
मथुरा 1446
मैनपुरी 969
आजमगढ़ 1236
बलिया 1230
कुशीनगर 1175
बाराबंकी 849
हाथरस 828




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed