{"_id":"697487682969768e080209c5","slug":"up-banks-are-scheduled-to-go-on-strike-on-january-27th-and-will-remain-closed-for-three-consecutive-days-at-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल तय, आज के बाद तीन दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक; एटीएम ही विकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: 27 जनवरी को बैंकों की हड़ताल तय, आज के बाद तीन दिन तक लगातार बंद रहेंगे बैंक; एटीएम ही विकल्प
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Banks strike in UP: यूपी के राष्ट्रीय बैंक के कर्मचारी 27 जनवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। इसका फैसला यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने लखनऊ में किया ।
यूपी में 27 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने पांच दिवसीय बैंकिंग लागू न किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को एसबीआई के हजरतगंज स्थित प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता की। बैंककर्मियों ने बताया कि 27 जनवरी को वे राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे।
Trending Videos
एनसीबीई के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बैंकों में पहले से ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है। आईबीए और यूएफबीयू के समझौते के अनुसार शेष बचे 2–3 शनिवारों में अवकाश घोषित करने के बजाय बैंककर्मी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य करेंगे। मुख्य श्रमायुक्त से एक दिन पहले हुई समझौता वार्ता में भी सरकार की जिद के कारण कोई समाधान नहीं निकल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि बैंककर्मियों ने पहले भी प्रदर्शन, धरना, रैली और ट्विटर अभियान के माध्यम से अपनी मांग पूरी करने का आग्रह किया था, लेकिन सरकार अभी भी अपनी स्थिति पर अड़ी है। प्रेस वार्ता में लक्ष्मण सिंह, आरएन शुक्ला, शकील अहमद, वीके माथुर, संदीप सिंह, विभाकर कुशवाहा, प्रभाकर अवस्थी और बीडी पांडेय मौजूद थे।
पूरे 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, एटीएम ही विकल्प
खुले रहेंगे एटीएम।
बैंक कर्मचारियों के 27 जनवरी को हड़ताल पर जाने से सरकारी बैंकों के कामकाज में लंबा गैप आ जाएगा। 25 जनवरी को बैंक में रविवार की छुट्टी रहेगी, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे और 27 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते है। यानी कि पूरे तीन दिन तक बैंकिंग कामकाज के ठप रहने की संभावना है। ऐसे में पैसे निकालने के लिए सिर्फ एटीएम ही विकल्प बचा है।
