{"_id":"6971f89e72bdc093200bd88f","slug":"up-big-news-avimukteshwaranand-receives-warning-from-fair-administration-akhilesh-says-injustice-is-being-do-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्रशासन की चेतावनी, अखिलेश बोले- अधर्म हो रहा; जेई को घसीटकर ले गई टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्रशासन की चेतावनी, अखिलेश बोले- अधर्म हो रहा; जेई को घसीटकर ले गई टीम
डिजिटल डेस्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Big News: उत्तर प्रदेश में आज दिनभर राजनीति से लेकर प्रशासन, अपराध, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मौसम तक कई अहम घटनाएं सामने आईं। राज्य के अलग-अलग जिलों से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिनका सीधा असर आम जनता की जिंदगी पर पड़ता है। आइए एक ही खबर में पढ़ते हैं, उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी और अहम खबरें।
UP Big News
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़ी दिनभर की सभी प्रमुख और अहम खबरों का संक्षिप्त, लेकिन प्रभावी सार लेकर आए हैं। हालांकि 'पूरी खबर पढ़े' पर क्लिक करके आप उस खबर को विस्तृत रूप में पढ़ सकते हैं। यहां प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की घटनाओं के बारे में तथ्यात्मक और सटीक जानकारी आपको मिलेगी। राज्य में क्या बदला? कहां क्या हुआ? कौन-सी खबरें सुर्खियां बनीं? सब कुछ एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं। आइए, आज की उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
Trending Videos
swami avimukteshwaranand
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को एक और नोटिस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। मेला प्रशासन ने एक और नोटिस जारी कर अविमुक्तेश्वरानंद का मेला क्षेत्र में प्रवेश को हमेशा के लिए रोकने की चेतावनी दी है। यह नोटिस 18 जनवरी का ही बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
अखिलेश यादव बोले- अधर्म कर रही भाजपा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शंकराचार्य का अपमान कर रही है। माघ मेले में स्नान करने को लेकर प्रशासन से हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का पूरा सम्मान होना चाहिए। भाजपा अधर्म कर रही है। अखिलेश यादव लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा अपनी नीतियों से पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है और सांप्रदायिक एजेंडा चला रही है तो ऐसे समय में हम जनेश्वर मिश्र जी के समाजवादी आंदोलन को याद कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : ANI
शिवपाल यादव बोले- हमें AIMIM की जरूरत नहीं, सपा हमेशा अकेले दम पर सरकार बनाती है
सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की जरूरत नहीं है। सपा हमेशा अकेले दम पर सरकार बनाती है। उन्होंने कहा कि सपा 2027 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर सरकार बनाएगी।वहीं, जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्होंने कहा, "..वो कभी अपने सिद्धांतों से विचलित नहीं हुए और वो बहुत बड़े सहयोगी बनकर समाजवादी आंदोलन को बहुत आगे तक पहुंचाया...आज हम उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हैं और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।" पढ़ें पूरी खबर
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़।
501 रुपये में VIP दर्शन? सच जानकर चौंक जाएंगे बांके बिहारी के भक्त
एक चैनल की वेबसाइट पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन कराने के लिए पैसे लेकर ऑनलाइन बुकिंग के दावे को श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य ने भ्रामक ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि मंदिर में वीआईपी दर्शन निशुल्क है। इसके लिए मंदिर की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है। उन्होंने बेवसाइट पर कार्रवाई की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
जेई को ले जाती टीम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का जेई, घसीटते हुए ले गई टीम
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के भूढ़ा भरतरा गांव के माता मंदिर तिराहा से बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार और संविदा कर्मी लाइनमैन जयप्रकाश को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों बुधवार को एंटी करप्शन आगरा की टीम ने गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। दोनों एंटी करप्शन कोर्ट आगरा में आज पेश किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
एचआईवी संक्रमण का खतरा
- फोटो : Adobe Stock
प्रतापगढ़ में जेल में बंद 13 किन्नरों में सात एचआईवी पॉजिटिव, सीएम कार्यालय से अलर्ट
जेल में बंद 13 किन्नरों में से सात की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को अलर्ट करते हुए दोबारा स्क्रीनिंग जांच कराए जाने का आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक किन्नरों की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जेल प्रशासन को सौंपी जाएगी। पढ़ें पूरी खबरप्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या में उत्सव जैसा नजारा
अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में अंग्रेजी तिथि के अनुसार, बृहस्पतिवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर रामनगरी में उत्सव जैसा नजारा है। वर्ष 2024 में 22 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। अंग्रेजी तिथि के अनुसार, इसकी वर्षगांठ के मौके पर देश-दुनिया से बड़ी संख्या में रामनगरी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान के बाद अपने आराध्य के दर्शन किए। देखें वीडियो
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विदेश राज्यमंत्री बोले- ट्रंप समझ लें...
यूपी के गोंडा में विकसित भारत जी-राम-जी जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया। इसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचे। उन्होंने विकसित भारत जी-राम-जी योजना के उद्देश्यों और उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह भ्रम नहीं पालना चाहिए कि उसकी नीतियों या टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था को कोई बड़ा झटका लगेगा। आज पूरी दुनिया जान चुकी है कि भारत बेहद मजबूत स्थिति में है। किसी एक देश पर निर्भर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
युवती ने युवक को मारी गोली
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
